पाकिस्तान में टमाटर 300 रुपये किलो!
पाकिस्तान में तीन हफ्तों से लगातार चढ़ रही टमाटर की कीमतों पर काबू नहीं पाया जा सका है.
इसने साधारण परिवारों के बजट को प्रभावित किया है और कई लोगों ने तो टमाटर का इस्तेमाल ही कम कर दिया है.
इस्लामाबाद में एक गृहिणी नसरीन आफताब ने कहा, "हम रोज़ाना सौ रुपये से ज़्यादा सब्ज़ी पर खर्च नहीं कर सकते हैं. घर में छह लोगों के भोजन पर दो सौ से पांच सौ रुपये तक खर्च किया जाता है. इसमें कभी-कभी मांस, चिकन, दाल और सब्ज़ी बन जाती है. इन हालत में 250 रुपये किलो की दर से टमाटर खरीदना नामुमकिन है."
एक अन्य गृहिणी गुल फिशा ने कहा, "टमाटर ने हमारे पूरे बजट को प्रभावित किया है. इससे खाने का जायका बढ़ता है. यदि टमाटर न हो तो बच्चे खाना नहीं खाते. हम अपने खर्चे बढ़ाकर बच्चों के लिए थोड़ा बहुत टमाटर खरीद पा रहे हैं."