नगर निगम ने शहर में अलग अलग कई जगहों पर चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान।
नगर निगम ने शहर में अलग अलग कई जगहों पर चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान।
बरेली नगर निगम की टीम लगातार दो दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए हुए है।जहां कल सेटेलाइट चौराहे से दोनो तरफ किए गए अतिक्रमण को हटाया गया जहां कुछ दुकानदारों से टीम की नोकझोक भी देखने को मिली अतिक्रमण अधिकारी ने दुकानदारों को हिदायत भी दी के आइंदा कभी यहां पर अतिक्रमण न करें, इसके बाद नगर निगम की टीम अपने बुल्डोजर के साथ कोतवाली क्षेत्र में पहुंची वहां कोतवाली से लेकर कुतुबखाना तक दोनो तरफ का अतिक्रमण हटाया गया वहीं जिला अस्पताल रोड पर दुकानदारों को पहले से ही पता लग गया था के कोतवाली से कुतुबखाना तक अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा जिसके चलते दुकानदारों ने पहले से ही अपनी दुकान के बाहर का अतिक्रमण हटा रखा था।
आज फिर नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान चौपला चौराहे से शुरू हुआ जो गिहार चौक होते हुए कुतुबखाना तक चलाया गया अतिक्रमण अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा वहीं लोगो ने आरोप लगाया है कि अतिक्रमण के बहाने गरीबों के घर और कारोबार उजाड़े जा रहे हैं कुछ लोगो ने हंगामा भी किया। वहीं भाजपा नेता पार्षद अमित का घर दिया गया जिसका क्षेत्रवासियों ने विरोध भी किया। नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी ललतेश सक्सैना ने बताया शासन का आदेश है फुटपाथ पर जहां भी जिस जगह कब्जा होगा उसको हटाया जाएगा और फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
Aap sabhi logo ko follow karke unki khabre like kare tabhi fayda hoga