अटल बिहारी वाजपेयी जी के बारे में अनसुनी रोचक बातें ।
दोस्तो जैसा कि आप सब लोग जानतेहि ही होंगे कि । आन हमारे बीच मे रख महान नेता एक उत्कृष्ट कवि एक मानवता का भला सोचने वाले आशावादी इंसान हमारे बीच मे नही रहे तो उन्ही की याद में हैम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनूठी बाते बतायेगे।
1 अटल बिहारी वाजपेयी और उनके पिता ने एक साथ लॉ की पढ़ाई की.
2 अटल बिहारी वाजपेयी और उनके पिता एक साथ हॉस्टल में भी रहे.
3 आरएसएस में शामिल होने से पहले उन्होंने कम्युनिस्ट के तौर पर शुरुआत की.
4 वाजपेयी 1942 में अगस्त क्रांति के दौरान जुवेनाइल होम में रहे.
5 पेट्रोल की बढ़ी कीमतों पर विरोध जताने के लिये बैलगाड़ी से संसद पहुंचे.
6संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देने वाले पहले भारतीय.
7 संघ की मैगजीन चलाने के लिए कानून की पढ़ाई छोड़ी.
8 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ कश्मीर में आमरण अनशन पर बैठे.
9 जवाहरलाल नेहरू ने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी.
10 अपने सियासी सफर में वह सिर्फ एक बार चुनाव हारे.
11 चार राज्यों से सांसद बनने वाले वह अकेले राजनेता.
12 वाजपेयी को उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार 'बाप जी' कहते हैं.
13 मनमोहन सिंह ने भारतीय राजनीति का भीष्म पितामह कहा.
Congratulations @mryogesh! You have completed the following achievement on Steemit and have been rewarded with new badge(s) :
Award for the number of upvotes
Click on the badge to view your Board of Honor.
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word
STOP
धन्यवाद...
ये तो अभी शुरुवात है ।
अभी तो और भी achivements आने बाकी है