Beautiful thoughts
मन में स्वीरोक्ति का भाव है तो झगड़े और झंझट से मुक्त जिंदगी रहेगी जो आज है वो कल नहीं रहना जो कल था वो आज नहीं है परिवर्तन जीवन की बगिया का फूल है जिसको बदलने की जिद आंतरिक मर्जी ही दुखी जीवन मूल कारण है प्रकृति के अपने नियम हैं सब-कुछ अपनी मर्जी से तय नहीं कर सकते।