ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला : रिसर्च
साइंस के अनुसार दुनिया में महिला के फिगर को सबसे बेस्ट मानने का पैरामीटर बिल्कुल अलग है। वैज्ञानिकों ने रिसर्च कर इस बात का खुलासा कर दिया है कि दुनिया की किस महिला का फिगर सबसे अच्छा है।
ख़बरों के अनुसार टेक्सास यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने एक रिसर्च कर इस बात का पता लगाया है कि ब्रिटिश मॉडल केली ब्रूक का फिगर सबसे बेस्ट है। केली के फिगर को साइंटिस्ट्स ने सबसे अच्छा बताया है।
उनके मुताबिक केली न ही दुबली हैं और न ही मोटी। उनकी बॉडी का हर एक हिस्सा बिल्कुल परफेक्ट है। वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च में सबसे पहले लोगों से पूछा कि उनके हिसाब से एक सेक्सी फिगर वाली महिला का बॉडी का साइज क्या होना चाहिए।
लोगों ने जो जवाब दिया था, उसमें एक महिला की हाइट, उसके बाल, उसका वेट, चेहरे का शेप और हिप्स तक शामिल थे। लोगों के जवाब के हिसाब से केली इन सारे पैरामीटर्स पर खरी साबित हुईं और उनका फिगर दुनिया में सबसे बेस्ट माना गया।
बता दें कि केली की उम्र 32 साल से ज्यादा है। वैज्ञानिकों के अनुसार, केली की बॉडी का हर हिस्सा बिल्कुल परफेक्ट है। केली की खूबसूरती बिल्कुल नैचुरल है और अपनी शेप को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने कभी कोई सर्जरी नहीं कराई।
Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
http://zeenews.india.com/hindi/health/british-model-kelly-brooks-has-perfect-figure-in-world/355285