गुजरात में अमूल खरीदेगा आलू

in #bitcoin7 years ago

जानी मानी डेयरी आमूल ने गुजरात के आलू उत्पादक क्षेत्रों का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है। बता दें कि गुजरात का उत्तरी क्षेत्र आलू पैदा करने वाला एक बड़ा क्षेत्र है। गुजरात में आलू की 16 लाख मीट्रिक टन पैदावार में एक बड़ा हिस्सा इसी क्षेत्र का है।

2017 में गुजरात के बनासकांठा जिला के दिशा शहर ने उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े आलू उत्पादक आगरा शहर को पीछे हटा दिया है।

अगर देशभर को लेकर आलू की बात की जाए तो भारत ने 2016-17 में अनुकूल मौसम के चलते 482.4 लाख मीट्रिक टन आलू की पैदावार की है, जोकि इससे पिछले साल के 434.4 मीट्रिक टन के मुक़ाबले काफी अधिक है। 9 अक्तूबर को खत्म हुए हफ्ते के दौरान देशभर में आलू की आवक 231,720 मीट्रिक टन रही, जबकि पिछले हफ्ते यह लगभग 204,460 मीट्रिक टन थी।

आरएमएल की जानकारी के अनुसार 10 अक्तूबर को मुख्य बाज़ारों में आलू की थोक कीमतें नीचे लिखे अनुसार रही (आलू की FAQ कीमतें, रुपए/ क्विंटल में):

बाजार

10 अक्तूबर

26 सितंबर

12 सितंबर

अहमदाबाद (जीजे)

450

400

425

चंडीगढ़ (पीबी)

410

420

425

दिल्ली डीएल (3797)

560

560

560

इंदौर (एमपी)

350

500

563

कोल्हापुर (एमएच)

950

950

940

लुहधियाना (पीबी)

440

420