आतंकवाद
भारत ने पाकिरतान के कब्जे वाले कशमीर (पी ओ के) मे घुसकर चार पाकिरतानी सैनिको को मार गिराय सेना की कार्रवाई मे पाकिरतान सेना का एक जवान
भी घायल हुआ है ये जवान ब्लूच रजिमेट के बताए जा रहे है दो दिन पूवे ही पाकिरतान सेना ने सघर्ष विराम का उलघन कर केरी सेकटर मे भारतीय सेना के गशत.दल पर हमला किया था जिसमे एक मेजर और तीन सौनिक शहीद हो गऐ थे सेना ने बदले की कार्रवाई कर सौनिको की महादत का बदला लिया हालाकि सेना की तरफ से नियत्रष रेखा पार करने के मामले मे आधिकारिक रूप से कुछ नही कहा गया है जबकि पाकिरतान ने तीन सौनिक के मारे जाने तथा एक के घायल होने की पुष्टि की है बाद मे घायल सौनिक की भी मौत हो गई सूत्रो के अनुसार सेना के इस दल मे चार से पाच अधिकारी थे जिनहोने कार्रवाई को अजाम दिया इस कदम को भारतीय सौनिक के मनोबल को बढाने की कार्रवाई भी माना जा रहा है दर असल इस साल लगातार पाकिरतान हमलो मे बडे पैमाने पर भारतीय सौनिक मारे गरे है इस घटना के बाद पाकिरतान सेना के हौसले परत हो गऐ है सघष विराम का सवीधिक उललघनः सेना के अनुसार इस साल पाकिरतान की तरफ से अब तक 820 बार सघष विराम का उललघन किया है जबकि पिछले साल यह सख़या 228 थी भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के चलते पाकिरतान सेना बौखला गई है तथा वह बार बार गोलीबारी कर सघष विराम को तोड रही है इस साल भारतीय 61 जवान शहीद हुऐ है इसमे 31 जवान एल ओ सी पर ही मारे गऐ है जबकि 14 जवान पाक की ओर से सघष विराम उललघन के दौरान गोलीबारी मे शहीद हुए है 17 घुसपौठ की कोशिशो को नाकाम करने के दौरान शहीद हुए है |