टेस्‍ट में पहली बार श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा ईडन गार्डंसsteemCreated with Sketch.

in #cricket7 years ago

PCA-Stadium.jpgस्रोत से पढ़ें
टेस्‍ट में पहली बार श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा ईडन गार्डंस
कोलकाताका मशहूर ईडन गार्डंस पहली बार टेस्‍ट मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा. सीरीज का यह यह टेस्‍ट 16 नवंबर से शुरू होगा और श्रीलंका का इस मैदान पर पहला पांच दिवसीय मैच नवंबर से कोलकाता में प्रारंभ होगा पहला टेस्‍ट मैच नागपुर और दिल्‍ली में खेले जाएंगे अगले दो टेस्‍ट
सीरीज में तीन टेस्‍ट, तीन वनडे और इतने ही T20 मैच खेलेगा श्रीलंका
नई दिल्ली:
कोलकाता का मशहूर ईडन गार्डंस पहली बार टेस्‍ट मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा. सीरीज का यह टेस्‍ट 16 नवंबर से शुरू होगा और श्रीलंका का इस मैदान पर पहला पांच दिवसीय मैच भी होगा. श्रीलंका टीम के सात हफ्ते के भारत दौरे में तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं. ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ द्वारा जारी किये गए कार्यक्रम के अनुसार दूसरा टेस्ट 24 से 28 नवंबर तक नागपुर में खेला जाएगा जबकि अंतिम टेस्ट दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में दो से छह दिसंबर तक होगा. तीन वनडे मैच धर्मशाला (10 दिसंबर), मोहाली (13 दिसंबर) और विशाखापत्तनम (17 दिसंबर) में आयोजित होंगे. कटक में 20 दिसंबर, इंदौर में 22 दिसंबर और मुंबई में 24 दिसंबर को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच

गौरतलब है कि विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली
टीम इंडिया हाल ही में श्रीलंका टीम का उसके ही देश में टेस्‍ट, वनडे और टी20 सीरीज में 'क्‍लीन स्‍वीप' करके लौटी है. तीन टेस्‍ट की सीरीज उसने 3-0 और पांच वनडे की सीरीज 5-0 के एकतरफा अंतर से जीती थी. इसके अलावा सीरीज के तहत खेले गए एकमात्र टी20 मैच में भी भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी.

Sort:  

Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
https://khabar.ndtv.com/news/cricket/eden-gardens-to-host-opening-sri-lanka-test-from-november-16-20-1757926