Csk के गेंदबाज के सामने विराट सेना हुआ पस्त

in #cricket6 years ago

images (2).jpeg
चेन्नई . मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंस ने आइपीएल के 12वें सीजन के पहले मैच में विजयी शुरुआत करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु को सात विकेट से हरा दिया । चेन्नई ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बेंगलूरु को 17 . 1 ओवर में 70 रन पर देर कर दिया और फिर तीन विकेट खोकर 17 . 4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । images (3).jpeg

  • बेंगलूर से मिले 71 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने आठ रन के स्कोर पर शेन वाटसन ( 0 ) का विकेट गंवा दिया । इसके बाद अंबाती रायुडू ( 28 ) और सुरेश रैना ( 19 ) ने दूसरे विकेट के लिए 32 | रन की साझेदारी की । मोइन अली ने | रैना को सीमा रेखा पर शिवम दुबे के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को | तोड़ा । रैना के आउट होने के बाद आए केदार जाधव ( नाबाद 12 ) ने | रायडू के साथ तीसरे विकेट के लि 19 रन की साझेदारी की । रायडू टीम के 59 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए । | जाधव ने 19 गेंदों पर एक चौके की मदद नाबाद 13 और रवींद्र जडेजा ने 15 गेंदों पर नाबाद छह रन बनाकर टीम को जीत दिला दी । बेंगलूरु की ओर से युजवेंद्र चहल , मोइन और मोहम्मद सिराज ने एक एक विकेट लिया । | इससे पहले अनुभवी ऑफ | स्पिनर हरभजन सिंह की अगुवाई में अपने स्पिन गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर - किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु को 70 रन पर ढेर कर दिया । आइपीएल के इतिहास में यह छठा न्यूनतम स्कोर है । वहीं , बेंगलूरु का लीग में यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है । लीग में बेंगलूरु का न्यूनतम स्कोर 49 रन है , जो उसने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था ।images (4).jpeg