पानी में डूबे हुए व्यक्ति का घरेलू इलाज

in #drowning5 years ago

IMG_20190806_140137.jpg
Description
#पानी में** डूबने** की घटनाए बहुत हुआ करती है कुछ लोग तो किसी घटना चक्र में पड़कर पानी में **डूबने है और कुछ आत्महत्या करने के अभिप्राय से पानी में कूदते है
#पानी में
डूबने **वाला व्यक्ति काफी छटपटाता और बचने के लिए हाथ पांव फेकता है फलताः उसकी नाक और मुंह के रास्ते पानी शरीर के भीतर परवेश कर जाता है जिसके कारण उसकी सांस रुक जाती है पानी में गिरने पर भय अथवा सदमे के कारण कुछ लोगो की ह्रदय गति रुक जाती है जिसके बाद वे तुरंत ही मर जाते हैं
उपचार
#पानी में **डूबे **हुए मनुष्य को तुरंत बाहर निकल कर सर्वप्रथम उसके मुंह तथा नाक में लगे कीचड़ को पोछ देना चाहिए फी छाती के कपड़ो को हटाकर उसके मुंह को खोलो तथा दातों के बीच एक लकड़ी का टुकड़ा फसा दो ताकि दातों को भिच्छी ना लग सके
अब रोगी को पेट के बल लिटा दो फिर अपने हाथों को उसके पेट के नीचे रखकर धड को ऊपर की तरफ उठाओ ताकि उसके फेफड़े से पानी निकल जाए
जब मुंह तथा नाक से पानी निकलना बंद हो जाए तब उसको पेट के बल लिटा दो फिर एक कपड़े का गोला बनाकर उसके पेट के नीचे रखो और स्वयं उसकी पीठ पर दोनो हाथ रखकर खूब जोर से दबाओ तथा एकदन छोड़ दो
एक मिनट में बारह के अनुपात से यह क्रिया करते रहो उस प्रकार पीठ को दबाने से फेफड़े में से वायु बाहर निकाल जाति है यह दबाव हटा लेने पर पुनः परवेश करती है यदि डूबे हुए व्यक्ति के जीवन में कुछ चिन्हा बचे हो तो यह क्रिया एक घंटा अथवा और भी अधिक समय तक करते रहना चाहिए यह कृत्रिम स्वाश कि ही एक बिधि है
यदि कोई दूसरा व्यक्ति पास में हो तो उसके द्वारा डूबे हुए व्यक्ति के शरीर को शीघर्तापूर्वक मलवावो ताकि वह सूख जाए फिर गर्म पानी से भरी हुई बॉटल रोगी के शरीर के समीप रखो ताकि उसमे गर्मी पहुंचे पानी इतना गर्म नहीं होना चाहिए कि उसने रोगी के शरीर कि त्वचा जाल जाए क्योंकि ऐसे मृततुल व्यक्ति की त्वचा आसानी से जल जय करती है
जब रोगी को स्वाभाविक स्वास आने लगे तथा कोई वस्तु उसके गले के नीचे जा सके तब उसे गर्म चाय अथवा ब्रैंडी पिलानी चाहिए उससे उसके शरीर में गर्मी भी आ जाएगी तथा सदमा और घबराहट दूर होगी इन सब प्रारंभिक उपचारो के अतिरिक्त रोगी को यथा संभव डाक्टरी सहायता दिलाने कि कोशिश करनी चाहिए