फेसबुक चुनाव से 48 घंटे पहले बन्द करे विज्ञापन: चुनाव आयोग

in #facebook7 years ago

फेसबुक एक बहुत बड़ी कम्युनिटी है। फेसबुक पर एक्टिव रहने वाले लोग इंडिया के सबसे ज्यादा होते है। यह बात तो तय है विज्ञापन का प्रभाव बहुत बड़ी संख्या पर पड़ता है।
इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है। फेसबुक को कहा है चुनाव से 48 घंटे पहले विज्ञापन बन्द करे। हालांकि फेसबुक की तरफ से अभी कोई भी रिप्लाई नही आया है। फेसबुक अभी इस पर विचार कर रहा है। चुनाव आयोग के पास यह कानूनन अधिकार है वह इस तरह के विज्ञापनों पर रोक लगा सकता है।
SAVE_20180629_094750.jpeg
Act 1951 की धारा 126 चुनाव आयोग से 48 घंटे पहले किसी भी तरह के विज्ञापन को रोकता है ।