अयोध्या विजन डाक्यूमेन्ट 2047 के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई

in #faizabad3 years ago

अयोध्या मंडलायुक्त
WhatsApp Image 2022-04-27 at 3.16.08 PM.jpeg
श्री नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में आयुक्त सभाकक्षा में अयोध्या विजन डाक्यूमेन्ट 2047 के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अयोध्या में एक विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने तथा भव्य एवं समग्र विकास योजना की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। अयोध्या विजन के अन्तर्गत वर्तमान में करायी जा रही परियोजनाओं के प्रगति की योजनवावार समीक्षा की। उन्होंने बाढ़ सुरक्षा के कार्यो में तेजी लाने तथा समय से पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने अयोध्या की गलियों में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य सभी सम्बंधित विभाग यथा विद्युत, जलनिगम, नगर निगम, अयोध्या विकास प्राधिकरण आपस में समन्वय कर मेनपावर बढ़ाकर कार्य शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करें। अयोध्या नगर के अवशेष उपरिगामी तारों के भूमिगत करने के कार्य, 220 के0वी0 उपकेन्द्र अयोध्या एवं तत्सम्बंधित 220 के0वी0 एवं 132 के0वी0 लाइनों का निर्माण कार्य पूर्ण है। अधिशाषी अभियन्ता उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन ट्रान्समिशन द्वारा अवगत कराया गया कि मलिकपुर में 220 के0वी0 की दोनों लाइनें उर्जीकृत हो चुकी है तथा 1 नग 63 एम0वी0ए0 ट्रान्सफार्मर इरेक्शन का कार्य पूर्ण है। नगर निगम अयोध्या सीवरेज योजना डिस्ट्रिक्ट-1 पार्ट-1 के अन्तर्गत, अयोध्या कैंट की इण्टरसेप्शन डायवर्जन वक्र्स योजना के अन्तर्गत 15 नालों के टैपिंग का कार्य, सभी प्रोजेक्ट्स की विस्तृत विवरण सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागों के अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति की स्थिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, यू0पी0 राजकीय निर्माण निगम अयोध्या इकाई, यू0पी0 राजकीय निर्माण निगम इलेक्ट्रिक 18, सरयू नहर खण्ड, अयोध्या सिंचाई एवं जल संसाधन, सेतु निगम, आवास एवं विकास परिषद, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0, रेवेन्यू विभाग, एयरपोर्ट अथाॅरिटी आफ इंडिया, पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग एन0एच0 डिवीजन बस्ती, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण रायबरेली, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण लखनऊ, यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एण्ड इंफास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लि0 यूपीसिडको आदि विभागों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, नोडल अधिकारी के अलावा मण्डल एवं जनपद स्तरीय कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद थे

Sort:  
Loading...