*मोदी जी आज का पहला सवाल* तारीख - 14 जुलाई 2017
बढ़ती जनसंख्या-- आज हमारे देश की जो जनसख्या हैं वो इतनी बढ़ गयी हैं कि जिसकी वजह से गरीबी तो बढ़ ही रही हैं लेकिन साथ साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही हैं।बढ़ती हुई जनसख्या की वजह से रहने के लिए जगह नही मिलती तो जगलो को काटा जाता हैं।ओर वहां बिल्डिंगे बनाई जाती हैं जिसकी वजह से हम प्रकर्ति को नुकसान पहुचा रहे हैं।ये ही नही आज अगर 10 लाख लोग हैं तो उनमें से केवल 4-5 लाख लोगों के लिये रोजगार हैं बाकी बचे 6 लाख लोगों के पास बेरोजगारी के सिवा कुछ नही हैं।मोदी सरकार बढ़ती जनसख्या को काबू में कयु नही लाती?
ये कानून बनाये जाए- हर घर में केवल 2 बच्चो को ही जन्म दिया जाये।और इस कानून का नाम रखा जाये।हम दो हमारे दो । ओर जो ये कानून तोड़े उसे 20000 रुपये का जुर्माना देना होगा या एक साल तक कि जेल होगी। और उसके परिवार में केवल 2 बच्चो को ही सरकारी नोकरी मिलेंगे। अगर वो परीक्षा में पास हो। बाकी को नही ताकि जनसख्या को कम किया जा सके।साथ ही इतने सारे जंगल काटने से अच्छी बात है सिर्फ बंजर जमीन पर ही बिल्डिंग बनाई जाये ताकि 1 बिडिंग में 1000 फैमली तक रह सके।
जगह जगह ये कानून लागू हो जाये।और सभी इस बात को समझ ले कि छोटा परिवार सुखी परिवार होता है।
अब ये sms आप अपने सभी दोस्तों और रिस्तेदारो को शेयर करे अगर आप भारत माता के सच्चे लाल हैं तो।
भारत माता की जय