ट्रेन टिकट खो जाए तो ना घबराएं, नहीं करेगा टीटीई परेशान, जानिए नियम...
रेल से सफर करना किफायती और काफी आरामदेह होता है, लेकिन मुश्किलें तब बढ़ जाती हैं, जब हमें अनचाही परेशानी घेर लेती है और नियम नहीं जानने के कारण हम बड़ा नुकसान कर बैठते हैं। ट्रेन में चढ़ने से पहले या फिर चढ़ने के बाद अगर टिकट खो जाए तो घबराएं नहीं, बल्कि इस तरह सफर आसान बनाएं। जानिए, रेलयात्रियों के लिए रेलवे ने बनाए ये नियम..
रेलयात्रा से जुड़ी आपकी मुश्किलों को आसान करने के लिए हम रेल टिकट से जुड़ी कई अहम जानकारियां आपको दे रहे हैं। अगर आप गलती से टिकट घर पर भूल आए हों या फिर रिजर्वेशन टिकट खो जाए तो क्या करें या फिर आपकी ट्रेन छूट गई तो क्या आपके टिकट के पैसे डूब गए या फिर आपकी टिकट जिस स्टेशन तक की है और अचानक आपको सफर के दौरान उससे आगे जाना हो तो क्या करें। इन सब बातों को लेकर रेलवे ने नियम बने हुए हैं।
ट्रेन टिकट खो जाने पर : अगर आपने ई टिकट लिया है और ट्रेन में जाने के बाद आपको पता लगा कि टिकट खो गया है और आपके पास उसे लैपटॉप या आईपैड या मोबाइल पर दिखाने का ऑप्शन भी नहीं है तो आप टीटीई को 50 रुपए पेनल्टी देकर टिकट हासिल कर सकते हैं।
प्लेटफॉर्म टिकट है तो इस तरह करें रेलयात्रा : अगर इमरजेंसी में यात्री रेल में सवार होता है तो उसे फौरन पहले टीटीई से संपर्क करके टिकट का अनुरोध करना चाहिए। उस स्थिति में यात्री से 250 रुपए पेनल्टी और यात्रा का किराया वसूला जाएगा। प्लेटफॉर्म टिकट का फायदा इतना ही होगा कि यात्री से किराया वसूलते वक्त डिपार्चर स्टेशन उसे ही माना जाएगा जहां से प्लेटफॉर्म टिकट खरीदा गया होगा और किराया भी उसी श्रेणी का वसूला जाएगा, जिसमें यात्री सफर कर रहा होगा।
रेल छूटने के बाद भी पा सकते हैं रिफंड : अगर आपकी ट्रेन मिस हो गई है तो आप टीडीआर भरकर अपने टिकट के बेस फेयर की 50 प्रतिशत राशि रिफंड के तौर पर पा सकते हैं, लेकिन आपको ये काम तय समय सीमा के भीतर करना होगा। अगर आपकी ट्रेन मिस हो गई है तो टीटीई अगले दो स्टेशनों तक आपकी सीट किसी को अलॉट नहीं कर सकता। अगले दो स्टेशनों पर ट्रेन से पहले पहुंचकर आप अपना सफर पूरा कर सकते हैं, लेकिन दो स्टेशनों के बाद टीटीई आरएसी टिकट वाले यात्री को ये सीट अलॉट कर सकते हैं। अगर आपने जिस स्टेशन तक का टिकट लिया और आपको उसके भी आगे जाना है तो रेलवे आपको सफर के दौरान ही टिकट को आगे तक के लिए बढ़वाने की सुविधा देती है।
वेबदुनिया पर पढ़ें
News in hindiबॉलीवुडलाइफ स्टाइलज्योतिषधर्म-संसार
Stop Living in a PG, Get a Home
Promoted
प्रचलित
सिर्फ 5 दिन में अदालत ने सुनाई दुष्कर्मी को फांसी की सजा
'संजू' से नाराज हुआ अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम, दी धमकी
इमरान खान की तीसरी बीवी ने 3 साल पहले ही कर दी थी उनके पीएम बनने की भविष्यवाणी...
ग्रहण काल में जपें यह मंत्र, करें हर समस्या का अंत
27 जुलाई 2018 के चंद्रग्रहण का 12 राशियों पर होगा शुभ-अशुभ असर, जानिए कैसा होगा यह ग्रहण आपके लिए
सम्बंधित जानकारी
रेल में विमान की तरह यात्रियों से कचरा एकत्रित करेंगे पैंट्री कर्मी
72 किलोमीटर के सफर में 35 बार रुकती है यह ट्रेन, हर बार उतरता है स्टॉफ
बदबू से छुटकारा, अब महीने में दो बार धुलेंगे एसी कोच के कंबल
खुशखबर, अब ट्रेन में मात्र 40 रुपए में मिलेगी भोजन की थाली
रेलवे ने दिया 1000 साल आगे का टिकट,
ट्रेन टिकट खो जाए तो ना घबराएं, नहीं करेगा टीटीई परेशान, जानिए नियम...
रेल छूटने के बाद भी पा सकते हैं रिफंड : अगर आपकी ट्रेन मिस हो गई है तो आप टीडीआर भरकर अपने टिकट के बेस फेयर की 50 प्रतिशत राशि रिफंड के तौर पर पा सकते हैं, लेकिन आपको ये काम तय समय सीमा के भीतर करना होगा। अगर आपकी ट्रेन मिस हो गई है तो टीटीई अगले दो स्टेशनों तक आपकी सीट किसी को अलॉट नहीं कर सकता। अगले दो स्टेशनों पर ट्रेन से पहले पहुंचकर आप अपना सफर पूरा कर सकते हैं, लेकिन दो स्टेशनों के बाद टीटीई आरएसी टिकट वाले यात्री को ये सीट अलॉट कर सकते हैं। अगर आपने जिस स्टेशन तक का टिकट लिया और आपको उसके भी आगे जाना है तो रेलवे आपको सफर के दौरान ही टिकट को आगे तक के लिए बढ़वाने की सुविधा देती है
Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
http://hindi.webdunia.com/national-hindi-news/railway-ticket-railway-passenger-rail-travel-118072800049_1.html