सुप्रभात
प्रभु का रास्ता बड़ा सीधा है
और बड़ा उलझा भी है
बुद्धि से चलो तो बहुत उलझा
भक्ति से चलो तो बड़ा सीधा
विचार से चलो तो बहुत दूर
भाव से चलो तो बहुत पास
नज़रों से देखो तो कण कण में
अंतर्मन से देखो तो जन जन में
अपनी परिस्थिति परमेश्वर को सौंप दे
क्यूँकि जितना आप जीवन भर में कर सकते है
उससे कही ज़्यादा वह एक पल में कर सकता है ।।
🍁🍁🍁 सुप्रभात 🍁🍁🍁