40 हजार मानव कंकालो से बना हुआ चर्च
यह बात है 13वि शताब्दी के एक चर्च जो चेक गणराज्य में स्थित है
इस चर्च के सेडलेक आस्युँरी में करीब 40 हजार लोगो की हड्डियो को
कलात्मक रूप से सजाया गया है
यहा के माने हुए संत हेनरी को फिलिपिस्थान भेजा गया जो ईसाईयों के लिए आदरणीय जगह है माना जाता है
की 1278 में जब वे वापिस आये तो थोड़ी मिटटी भी वहा से ले आये क्युकी उनके प्रभु यीशु को वही पे
सूली पे लटकाया गया था
और वो मिटटी उन्होंने वहा के कब्रिस्थान में डाल दी जिस से लोग उस को भी पवित्र जगहा मानने लगे
14वि और 15वि शताब्दी में युद्ध और प्लेग के कारण हजारो की संख्या में लोग मारे गये
उन सब को इसी जगह दफनाया गया
इससे कब्रिस्थान में जगह ही नही बची
फिर लोगो ने इस समस्या से बाहर आने के लिए आस्युरी बनाने का विचार किया
फिर 40 हजार मानव हड्डियों से चर्च का निर्माण शुरू हुआ
और वो चर्च इतना खुबसूरत बना की वह पुरे विश्व में प्रशिद्ध हो गया
हर साल यहा 3 लाख लोग इसे देखने यहा आते है