Achievement-1 (my introduction) by @varshav

in Newcomers' Communitylast year

Achievement 1: .....मेरा परिचय .....

नमस्कार दोस्तो ,

मेरा नाम वर्षा विश्वकर्मा है ,फिल्हाल मेरी उम्र 18 वर्ष है
मैं भोपाल मध्यप्रदेश भारत की रहने वाली हूं।
मैं मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय से प्रथम वर्ष में बीएससी कर रही हूं।

क्रिप्टो के साथ अनुभव ......

सच बताऊं तो मैं क्रिप्टो के बारे में कुछ नही जानती ।
पर मैंने जब क्रिप्टो का नाम सुना तो मुझे उत्सुकता हुई की मैं इस बारे में जा सकू।

MY HOBBY AND PASSION, DISLIKES

HOBBIES:- सबसे पहले तो मुझे मेरे परिवार और दोस्तों को खुश रखना बहुत पसंद है । इसके अलावा लिखना ,पेंटिंग, ड्राइंग ,मेंहदी,और प्राकृतिक तस्वीरों को खींचना बहुत पसंद है
और हमेशा खुश रहना पसंद है ।

PASSION:-
मैं कोई भी चीज को जैसे ही देखती हुं तो मुझे लगता है की मैं उसके बारे में पूरी तरह से जान सकू ।कोई भी एक्टिविटी हो मेरा हमेशा ये ही मानना है की एक बार जरूर उसे try करना चाहिए ।

DISLIKE:-
ऐसे लोग जो किसी को सही राह दिखाने की जगह उन्हे भड़का देते है मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं है ।

WHAT SORT OF POST WRITTEN BY OTHERS AM I LOOKING FOR :-

मुझे शायरी ,लेख ,और कुछ ऐसी चीजे जो पढ़ के मन को अच्छी लगती है ऐसे लेख अच्छे लगते है

WHAT SORT OF POST I WILL CREATE:-

मैं प्रतिदिन की दिनचर्या के बारे में और मेरी जो hobbies हैं उनके बारे में लिखना चाहती हू। मै चाहती हूं ,की मेरे और आपके आस पास जो चीजे चल रही है उनके बारे में मैं आपको बताऊं और आपसे मुझे पता चले ।

HOW I FOUND STEEMIT AND WHAT I HOPE TO ACCOMPLISH:-

Snapchat click

मै संजना शुक्ला जी @sanjanashukla का तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं, मैं संजना जी के पड़ोस में रहती हूं, उनको जब मेरे लिखने ,ड्राइंग और मेंहदी के बारे में पता चला तो उन्होंने मुझे एक सलाह दी, की मेरी जो कला है मैं उसे और भी steemit द्वारा विकसित कर सकती हूं

Social media links

Instagram

Posted using SteemPro Mobile

Sort:  
 last year 

वर्षा जी आपका steemit पर हार्दिक स्वागत अभिनंदन।
कलात्मक व्यक्ति मुझे बहुत प्रभावित करते हैं।
आशा है इस मंच पर आपकी कला मे वृध्धी हो।

Posted using SteemPro Mobile

 last year 

शुक्रिया 😊🙏

Posted using SteemPro Mobile

 last year 

Boht badhiyaan @varshav....i hope this platform supports you to enhancing your knowledge and you also work hard...keep growing 💗

Posted using SteemPro Mobile

Hi, I from the Greeter team have contacted your social media, please confirm so that a review can be carried out

 last year 


सर मेने अपना लिंक कन्फर्म कर दिया है आप प्लीज वेरिफाई कर दीजिए

Posted using SteemPro Mobile

 last year 

Hi @radjasalaman please check the user's updated post .

Posted using SteemPro Mobile

Ok

 last year 

आपका इस प्लेटफार्म में स्वागत है आप अपना पोस्ट लिखना शुरू कीजिए जब आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाए तो।

Posted using SteemPro Mobile

 last year 

आपको में सबसे अधिक शुक्रिया कहना चाहूंगी क्योंकि आप के कहने के तुरंत बाद ही मेरा वेरिफिकेशन पूरा हो गया thankyou so much

Posted using SteemPro Mobile

This post has been upvoted through Steemcurator09.

Team Newcomer- Curation Guidelines For August 2023
Curated by - @𝗁𝖾𝗋𝗂𝖺𝖽𝗂

Note :
We invite all newcomers from 0 to 3 months of existence in steemit to use hashtags #newcomer and #country in the order of 4 main hashtags to be easily found by the Newcomer team curators
Loading...