The Diary Game is 1452th entry 18th Dec, 2024. wednesday's routine

in Hindwhale Community6 days ago (edited)

आज मैंने अपने सिस्टम का सभी काम पूरा कर लिया है मैंने उसमें विंडो 11 इंस्टॉल कर दी है लेकिन वास्तव में इंस्टॉल करने के बाद कुछ नया देखने को मिला है जिसमें एक छोटी कमांड के लिए कॉपी और पेस्ट को भी अलग तरीके से दिखाया गया है और कुछ विवरण बीच में कुछ ऊपर कुछ दाएं कुछ बाय दिखाए गए हैं जिसमें मेरे सभी सॉफ्टवेयर चल रहे हैा गए लेकिन एक सॉफ्टवेयर अभी नहीं चला है इस पेजमेकर में करके टेबल ही काम कर रहा है मुझे नहीं लगता है कि यह सॉफ्टवेयर इसमें चल पाएगा क्योंकि यह एचपी में केवल चलता है फिर विंडो 7 में इंस्टॉल की थी उसमें भी नहीं चल फिर एसपी की उसमें भी नहीं चल अब मैं 11 इंस्टॉल की है इसमें भी नहीं चल रहा है लेकिन उम्मीद है आने वाले दिनों में इसका कोई नया वर्जन आ सकता है तू मुझे इसका लाभ मिल सकता है अभी तो सिर्फ पुराने ही वर्जन पर मैं अपने डेटा को तैयार कर रहा हूं इसलिए आगे मैं अपने डेटा को और दिनचर्या में शामिल कर सकता हूं क्योंकि इससे मेरा काम तेजी से हो जाएगा और इसके लिए मुझे किसी अन्य कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं होगी काफी अच्छी स्पीड प्राप्‍त हो रही हैा कि पूरे दिन कैसा चलता है आज सिर्फ इंस्टॉल करके कंप्लीट करके सारा डाटा इसमें सुरक्षित कर दिया है

Morning time.

IMG_20241001_061129010.jpg
In the morning you are unloading sand in the buggy

सुबह जागने में देर हो जाती है लेकिन लगभग 5:10 पर मैं कमरे से बाहर आता हूं और रसोई में जाकर गर्म पानी पी रहा हूं इसके साथ मैंने थोड़ी सी हल्दी भी ली है फिर मैं फ्रेश होने जाता हूं वहां से आने के बाद व्यायाम शुरू किया मैंने व्यायाम के साथ कुछ नहीं चीज अच्छी जैसे कुछ एक्सरसाइज सर्दी में करना कठिन होता है लेकिन मैं फिर भी कर रहा हूं । मैं 6:35 पर दूध लेने जाता हूं क्योंकि मैं अपने दूध लाने का समय बदल दिया है जैसे मैं वहां पहुंचता हूं तो एक मजदूर दिखाई देता है वह बग्‍गी से रेत उतर रहा है और यह रेत किस के घर की जरूरत की चीज है क्योंकि वैसे मकान को बना सकते हैं मैंने पूछा की रेत का क्या भाव चल रहा है वह कहता है कि ₹800 चल रहा है और वह सुबह-सुबह सर्दी में ही काम कर रहा है।

IMG_20241212_121112171.jpg
student taking a test in class

फिर मैं जल्दी से तैयार हो जाता हूं और मुझे स्कूल में समय पर जाना है 9:00 बजकर 17 मिनट पर मैं स्कूल पहुंचता हूं आज फिर से देर हो गई है लेकिन मैं तुरंत कक्षा में चला जाता हूं वहां से भी छात्रों को कम देता हूं फिर प्रधानाचार्य ने मुझे ऑफिस में बुलाया है तब वह कहते हैं कि कुछ छात्रों के टेस्ट पेपर लेने हैं जिन्हें स्कूल में आने में असमर्थ थे इसलिए मैं खिलडी खोलता हूं और वहां से कुछ कॉपी और कुछ एग्जाम परीक्षा के पेपर निकल रहा हूं उसके बाद मैं सभी छात्रों को परीक्षा कॉपी दी है और फिर छात्रों को मैंने पेपर दिया और साथ में कॉपी भी दिए जिसमें वह करने से 2 से 3 घंटे ले सकते हैं इसलिए मैंने उन्हें 11:00 तक का समय दिया है बाकी छात्रों को काम में दे दिया है।

IMG_20241218_131419790.jpg
Potato carrot vegetable for lunch

11 गए सभी छात्रों की कॉपी लेकर इकट्ठा कर ली है फिर मैडम को मैंने कॉपी जमा कर दी है उसके बाद में कक्षा चार में जाता हूं वहां पर बच्चे काफी शोर कर रहे थे इसलिए उन्हें मैं चुप रहने के लिए कहा है क्योंकि वह शांत नहीं बैठ रहे हैं तो फिर मैंने उन्हें कुछ कॉपी में काम करने के लिए दिया है वह घर से काम करके ला सकते हैं उसके बाद में कक्षा 3 में जाता हूं बच्चों को कुछ रंग भरने का दृश्य दिया है जिसमें कुछ आकृति बनाकर कंप्यूटर में रंग भरने हैं इससे बच्चे आसानी से रंग भर सकते हैं 1:00 बज गया है तब मैं अपना लंच को गर्म करता हूं क्योंकि भोजन का समय हो गया है भोजन गर्म होने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है मैंने अपना लंच बॉक्स खोल तो मैंने देखा कि आज घर से आलू गाजर की सब्जी आई है साथ में दही भी है फिर मैं अपने डिब्बे में से थोड़ा सा अच्छा निकलता हूं और वह भी भोजन में के साथ खा रहा हूं क्योंकि खाना घर का स्वादिष्ट होता है फिर उसके बाद कुछ देर पहले निकल जाता हूं फिर वापस आता हूं और फिर कुछ छात्रों को कंप्यूटर सीख रहा हूं।

IMG_20241218_185911196.jpg
I am taking medicine from Baidhanath in the evening

शाम हो गई है रितु का फोन घर से आता है वह कहती है कि मेरे लिए कुछ दवाई लेकर आनी है उनके रात में सर में दर्द हो रहा है मैंने कहा है कि वह अपने आप ठीक हो जाएगा वह कहती है कि नहीं सर में दर्द कभी-कभी तेज हो जाता है फिर मैं बैजनाथ की दुकान पर जाता हूं वहां से सर के दर्द की दवाई ले रहा हॅू कि आप यह लेकर जा सकते हैं यह बहुत ही जल्द ही आराम करेगी फिर मैं दवाई लेता हूं और फिर ऑफिस पहुंचता हूं वहां पर सभी छात्रों को छुट्टी कर दी है फिर मैंने अपना कंप्यूटर रूम बंद किया और चाबी लेकर घर जा रहा हूं घर पहुंचने में 10 से 15 मिनट लगते हैं फिर मैं रात का भोजन किया और कमरे में बैठ गया कुछ देर टीवी देखने के बाद में रात को सो जाता हूं सभी दोस्तों को शुभ रात्रि।

Photos captured by@ahlawat
Diary Game: Season-6Learn something new here everyday, I invite you all to check out the post. In which I am telling about the program from morning to night in my post.
Camera DeviceNothing Rear Camera 12MP
LocationIndia
I hope you like this.Thanks for reading. You are all welcome..

Sort:  
Loading...