परिवार के साथ कुछ पल...
सुप्रभात मित्रों
सुबह
सबई जनों को सुबह की राम राम। आज हम लोग जा रहे है घूमने , और यहां मेरे साथ मेरी फैमिली और मेरे मामा जी की फैमिली और उन सब के साथ साथ मेरी पसंदीदा इंसान , जूली मेरे साथ है आज , और हम अब घर से निकलने वाले है कुछ ही समय पश्चात ।
अब मौसम बदलने वाला है ,क्योंकि हम सब निकल चुके है कुछ रिक्शा में है और कुछ लोग बाइक से ,मैं और जूली साथ में ठंडे ठंडे मौसम के मजे लेते हुए । पहले हम वन विहार जा रहे है, उसके बाद , बाद में बताएंगे ...
दोपहर
यहां हमने सबसे पहले तो प्राकृतिक सुंदरता ,मतलब यह के पेड़ पौधे और वातावरण का लुफ्त उठाया ,और उसके बाद हमने white tiger और बहुत तरह के सांप देखे , और जब वनविहार आए है, तब तो पशु पक्षियों के भी दर्शन हो ही जाएंगे । यहां बहुत प्यारी से चिड़िया थी ,नीले रंग की ,जो देखने बहुत ही सुंदर लग रही थी ।और फिर हम है अब वनविहार के अंतिम सिरे पर जहा हम सब कुछ देर के लिए आराम से बैठे है और बहुत सारे फोटो क्लिक किए हम लोगो ने यहां पर ,जो एक याद की तरह रहेगा ।
शाम
वनविहार के बाद हम लोग इसी रास्ते से आ रहे है बिड़ला मंदिर की ओर, जहा हम श्री लक्ष्मीनारायण जी के दर्शन करेंगे और वहा के दृश्य देखेंगे।
अब हम मंदिर के बाहर तक पहुंच चुके है, काफी टाइम हो गया है घूमते घूमते , तो हम सभी लोग कुछ देर, चाय पानी के लिए बैठे है, जहा मैने और जूली ने पानीपुरी खाई और फिर हम सभी ने मंदिर में प्रवेश किया, जहा अंदर जाकर प्रसादी देकर श्री लक्ष्मीनारायण जी के दर्शन किए और मंदिर के बाकी area में कुछ देर बैठे और मन को शांत किया , इसके बाद हमने यहां भी फोटो ली।
रात
हम सब जैसे ही घर आए हमे याद आया की भुजारिया बोनी है ,हमने फिर आकर वो बोई ।हम सभी को आते आते रात हो गई थी और सब लोग घूम घूम के थक गए थे। हाए! अब तो खाना खाने का भी मन नहीं कर रहा है पर परिवार के साथ में घूमने का मजा ही कुछ अलग है।चलिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपने हमारी ये डायरी पढ़ी ।शुक्रिया ,शुभरात्रि ,राधे राधे ।
- ये सभी तस्वीर Mi redmi 7 से @varshav द्वारा लिए गए है।
aapki diary bohut accha hai, merabhi post padliyahe
जी शुक्रिया
Nice pic and your dairy
Thankyou so much
Nice diary
शुक्रिया
Nice dear... Keep it up like this.
Many greetings
नमस्कार वर्षा।
आपने बहुत अच्छी पोस्ट लिखी है।
भारत के माध्य प्रदेश छेत्र मे बोली जाने वाली स्थानीय भाषा को पढ़ कर बड़ा आनंद आया।
Note:- photo collage का link देना भी आवश्यक है।
जी शुक्रिया भैया। आपने जो कहा है हम उस पर ध्यान देंगे ।