Weekly Contest - Best Diary Game | enjoying a big inauguration (29-12-2024) dipi2024
मेरे सभी स्टीमियन दोस्तों और वरिष्ठ जनों को मेरा दिल से प्रणाम,
मुझे उम्मीद है कि आप सभी वहां अच्छे होंगे और नए साल का आनंद ले रहे होंगे. मैं भी यहां अच्छी हूं.
आप सभी को मेरी तरफ से नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
आज पहली बार मैं Steem For Pakistan में अपना "Best Diary Game" शेयर करने यहां आई हूं.
आज संडे ( छुट्टी)का दिन है. सुबह 7:00 बजे दरवाजे की घंटी सुनाई दी , तब मेरी आंख खुली. मैंने
बाहर जाकर दूध लिया.
फिर पानी गर्म करके दो गिलास पानी पिया. उसके बाद थोड़ी एक्सरसाइज की.
फिर नहा कर रसोई घर में नाश्ते की तैयारी करने चली गई. तभी मेरी बेटी उठकर आई, और बोली मम्मी मेरे स्कूल के छुट्टियां पड़ गई हैं. मेरा बैग पैक कर दो. मुझे आज मासी ( मेरी बहन)के घर जाना है. वहां हम सभी बच्चे बहुत मस्ती करेंगे.
मैंने कहा ठीक है चले जाना मैं बैग पैक कर दूंगी. फिर वह नहाने चली गई मैंने उसका बैग पैक कर दिया. अब हम सभी ने नाश्ता किया.
नाश्ता करने के बाद मेरे हस्बैंड मेरी बेटी को मेरी बहन के घर छोड़ने चले गए. मैंने घर के बाकी काम खत्म किया.
फिर मैंने सबके लिए लंच तैयार किया हम सब ने लंच किया.
फिर थोड़ी देर आराम करने के बाद मैं और मेरे हस्बैंड बाजार चले गए. वहां से हमने घर का कुछ जरूरी सामान खरीदा और फिर मैं अपने बाल कटिंग कराने के लिए पार्लर चली गई.
आज शाम को हमारे शहर में एक एयर बार और रेस्टोरेंट का इनॉग्रेशन है. शाम को हमें वही पार्टी में जाना है.
अब हम शाम के पार्टी की तैयारी में लग गए. हम तैयार होकर पार्टी के लिए निकल गए. वहां जाकर हमने देखा कि वहां पर बहुत ग्रैंड पार्टी ऑर्गेनाइज की हुई थी.
रेस्टोरेंट को बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया गया था. रेस्टोरेंट की छत, रेस्टोरेंट के बालकनी और हाँल सभी को बहुत सुंदर डेकोरेट किया गया था.
बहुत ही खूबसूरत तरीके से बैठने का अरेंजमेंट किया हुआ था.
हम वहां जाकर बैठे. हमारे कुछ फ्रेंड्स भी वहां आए हुए थे.
वहां हम सबके लिए बहुत ही टेस्टी कई तरीके के स्नैक्स सर्व किए गए.
कई तरीके के जूस, कोल्ड ड्रिंक, और शराब भी वहां सर्व किया जा रहे थे.
हमने वहां टेस्टी स्नैक्स और जूस का आनंद लिया.
फिर वहां बहुत ही खूबसूरत डांसर बुलाई गई. जिन्होंने बहुत ही सुंदर डांस किया. इन डांसर से पार्टी की रौनक और भी बढ़ गई. सभी ने वहां खूब एंजॉय किया.
थोड़ी देर बाद सभी लोगों ने वहां कपल डांस किया. और फिर सभी ने ग्रुप डांस किया. वास्तव में यह बहुत ही अच्छा इनॉग्रेशन था. इस पार्टी में हमने बहुत इंजॉय किया हमें बहुत मजा आया.
अब डिनर करने के बाद हम अपने अपने घर आ गए और काफी देर रात हो चुकी थी. अपने कपड़े चेंज करके अपने कमरों में सोने चले गए.
वहां पर उपस्थित कैमरामैन सभी की बहुत सुंदर फोटो खींच रहे थे.
मैंने भी अपने फोन से कुछ फोटोस ली. मुझे बहुत अच्छी फोटोग्राफी करनी नहीं आती है लेकिन फिर भी मैं कुछ फोटोस खींच लेती हूं.
उस पार्टी में अपने द्वारा खींची गई कुछ फोटोस आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं. यह सभी फोटो मेरे अपने फोन के कैमरे की है.
मैं अपना आज का ब्लॉग यहीं पर समाप्त करती हूं. आशा करती हूं आप सभी को मेरा यह ब्लॉग पसंद आएगा,
इसी उम्मीद के साथ मिलते हैं अगले ब्लॉग में.
आप सभी को मेरी तरफ से प्यार और सम्मान के साथ नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
अब मैं इस अद्भुत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने कुछ दोस्तों को निमंत्रित करना चाहती हूं .
@graceleon @kouba01 @ahsansharif @ @pathanapsana.
Upvoted! Thank you for supporting witness @jswit.
My X post
https://x.com/Dipi2024/status/1874389604176199825
Curated by: @ahsansharif
Thank you very much @ahsansharif for support 😊