हैदराबाद के संग्रहालय से एक बहुत ही कीमती सोने का टिफिन हो गया चोरी
हैदराबाद से खबर आ रही है वहां के मशहूर निजाम संग्रहालय से बेशकीमती सोने का टिफिन जिसके अंदर सोने के साथ-साथ कुछ और भी कीमती जो वायरस है उसको डिजाइन किया गया था और वह संग्रहालय की शान था और खबर यह मिली है क्या वहां पर चोरी हो गई है और उसे किसी ने गायब कर लिया है प्रशासन इसके ऊपर फिर से कार्यवाही शुरु कर दी है मगर अभी
image source
तक कोई ऐसी खोज खबर नहीं मिली और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अब जांच में पुलिस जुट गई है कि आखिरकार यह वारदात किन लोगों ने अंजाम दी है उम्मीदें हमारे संग्रहालय में सीसीटीवी की तो कोई कमी नहीं है बस अब तो यह पता लगाना है कि आखिरकार ऐसी वारदात के पीछे कौन सामने आता है मगर यह बहुत ही अफसोस की बात है जो हमारी ऐतिहासिक चीजें हैं उसी के ऊपर लोग नजरें जमा कर बैठते हैं और उसे ही चोरी करके उसे उड़ा ले जाते हैं यह एक बहुत ही गंभीर बात है हमारे
image source
देश में कोई संस्कृति या प्रकृति की कोई कीमत नहीं रहे हर कोई बस अपनी जेब भरना चाहता है चाहे वह तरीका सही हो या गलत यह भी एक अपने आप में चिंता का विषय है मगर हम चाहेंगे कि ऐसी वारदातों को रोका जाए और जल्द से जल्द कोई कार्यवाही की जाए और जो ऐतिहासिक चीजों के साथ जो छेड़छाड़ करता है उन्हें वापस लाया जाए और उन्हें अपने किए की सजा मिलनी चाहिए