नेचुरल इनहेलर अस्थमा के लिए
अस्तमा एक ऐसी बीमारी है जिसमे रोगी ठीक से सास नहीं ले पाता है और दौड़ भी नहीं पाता है! अस्थमा का अटैक ज़ब रोगी को होता है तो उसे अपने इनहेलर की जरुतत पड़ती है.. इनहेलर अस्थमा रोगी को तुरंत फायदा पहुँचाती है और रोगी को तुरंत आराम मिलता है!
दोस्तों आज हम जानेंगे की हम नेचुरल इनहेलर कैसे बनाये!
दोस्तों एक भीम सैनी कपूर मिलता है मार्किट मै ये कपूर आपको kisi भी पन्सारी की दुकान मै मिल जाएगी.. इस भीम सैनी कपूर को मार्किट से लेके आये और एक डिब्बी मै बंद krke रक ले.. लगभग 100 ग्राम मार्किट से भीम सैनी कपूर लाये और डिब्बी मै बन्द करके रक ले.. उस डिब्बी से एक छोटा सा टुकड़ा भीम सैनी कपूर का निकाल के अपने रुमाल मै बंद करके अपनी पॉकेट मै रखिये और दिन मै तीन बर उस कपडे से भीम सैनी कपूर को सुंगिये.. ऐसे ही कुछ दिन करिये आपको खुद फर्क नजर आएगा और आपकी इनहेलर की भी आदत छूट जाएगी.. लेकिन दोस्तों ध्यान रकना इसे उतना ही ले जितनी जरुरत है और धीरे धीरे इस आदत को भी छोड़ दे!
धन्यवाद!
आपकी हिन्दी वाली पोस्ट देखकर बहुत अच्छा लगा ...
धन्यवाद