😁🙏🏻😁 मैं वकील कैसे बना ?? 🤯🤠

in #india6 years ago

9वीं कक्षा में मैंने विज्ञान की कॉपी नहीं बनायी थी और कॉपी चेक कराने का भयंकर Pressure था...

मैडम भी बड़ी सख्त थीं...

अगर उनको पता चलता तो उल्टा ही टांग देतीं...

पूरे 9 chapter हो चुके थे।दूसरे लड़के 40-40 पेज रजिस्टर के भर चुके थे और मेरे पास जो भी था, एक रफ़ कॉपी में ही था...

2 रातें तो एक मिनट नींद नहीं आयी, और ऊपर से पिता श्री को पता चलने का डर...

चेकिंग का दिन आया, मैडम ने चेकिंग शुरू की...21 रोल नंबर वालों तक की कॉपी चेक हुई और एक घंटा लग गया, मैंने राहत की सांस ली...तभी मैडम ने जल्दी-जल्दी में कहा कि सभी बच्चे कॉपी जमा कर दो। मैं चेक करके भिजवा दूंगी...

तभी मेरा शातिर दिमाग घूमा...👿

मैं भीड़ में कॉपियों तक गया और जैसे बीजगणित में मान लेते हैं न, ठीक वैसे ही मैंने मान लिया कि मैंने कॉपी जमा कर दी...😂

अब कॉपी का टेंशन मैडम का...😂

2 दिन बाद सबकी कॉपीयाँ आयीं, पर मेरी नहीं आयी...और आती भी कैसे...??😂

अब मैं मैडम के पास गया और बोला कि मैडम कॉपी नहीं आयी, वो बोलीं की मैं चेक कर लूंगी staffroom में होगी...

अगले दिन मैं फिर पहुँच गया और बोला कि मैडम मेरी कॉपी...?
मैडम बोलीं कि स्टाफरूम में तो है नहीं, मेरे घर रह गयी होगी कल देती हूँ,
मैंने कहा कि ठीक है,

अगले दिन मैं फिर....मैडम कॉपी 🤣 मैडम बोली कि बेटा मैंने घर देखी थी, आपकी कॉपी मिल गयी है...😂 आज मैं लाना भूल गयी, कल देती हूँ 😂😂

मैंने कहा वाह ...कमाल हो गया, मेरे बिना submit किये ही कॉपी मैडम के घर पहुँच गयी 😂

अगले दिन मैं फिर...मैडम कॉपी, मैडम याद भी करना है 🤣

और यूँ मैंने 5 दिन तक मैडम को परेशान किया, फिर मैडम ने मुझे स्टाफरूम में बुलाया और ज्यों ही बोला कि...

"देखो बेटा...आपकी कॉपी हमसे गलती से खो गयी है"

मैंने ऐसा मुरझाया मुँह बना लिया कि जैसे पता नहीं अब क्या होगा और कहा "मैडम अब क्या होगा,
मैं इतना दोबारा कैसे लिखूंगा, याद कैसे करूंगा, एग्जाम कैसे दूंगा, इतना सारा मैं फिर से कैसे लिखूंगा...वगैरह वगैरह झोंक दिया 🤣🤣🤣

मैडम ने ज्यों ही कहा "बेटा तुम चिंता न करो, दसवें चैप्टर से कॉपी बनाओ और बाकी दोबारा मत लिखना, वो हम बंदोबस्त कर देंगे" समझ लो ऐसे लगा जैसे भरी गर्मी में कलेजे पर बर्फ रगड़ दी हो किसी ने 😂😂😂

मानो 50 किलो का बोझा सिर से उतर गया हो, मैडम के सामने तो खुशी जाहिर नहीं कर सकता था, लेकिन...

मैडम के जाते ही तीन बार घूँसा हवा में मार कर... “Yes...Yes...Yes" बोलकर अपनी टाई ढीली करते हुए आगे बढ़ लिया...😉😉😂😂😂

अगले दिन मैडम उन 9 चैप्टर की 40 पेज की फोटोस्टेट लेकर आयीं और मुझे दी कि ये लो बेटा, कुछ समझ न आये तो कभी भी आकर समझ लेना 🤣🤣🤣

उसी दिन मुझे अपनी असली शक्तियों का एहसास हुआ...
और मैंने तय किया कि मैं वकालत में अपना भविष्य बनाऊँगा...

और बन गया वक़ील...तब से आजतक पीछे मुड़कर देखने की जरुरत नहीं पड़ी...
😂😇🤠🤪🤯🤩😸

Sort:  

Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
https://www.facebook.com/groups/WarOfThePJs/

Congratulations @itshafizhere! You received a personal award!

Happy Birthday! - You are on the Steem blockchain for 1 year!

You can view your badges on your Steem Board and compare to others on the Steem Ranking

Do not miss the last post from @steemitboard:

The Steem community has lost an epic member! Farewell @woflhart!
SteemitBoard - Witness Update
Do not miss the coming Rocky Mountain Steem Meetup and get a new community badge!
Vote for @Steemitboard as a witness to get one more award and increased upvotes!