RRR देखने के बाद लोगों में कैसा जुनून छाया है, ये देखिए

in #india3 years ago

RRR. वर्ड नहीं, एक कीवर्ड बन चुका है. लंबे समय से फैन्स फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे. साउथ में फिल्म और उनके स्टार्स को लेकर भी अलग लेवल का क्रेज़ है. बड़े स्टार्स की फिल्म रिलीज़ होने पर थिएटर से सेलिब्रेशन के वीडियोज़ आते हैं, पोस्टर्स के दुग्धाभिषेक की फोटोज़ आती हैं, ‘मेमे’ बनते हैं. साल की सबसे बड़ी इंडियन फिल्मों में से एक ‘RRR’ को लेकर फैन्स ने क्या-कुछ किया, अब वो बताते हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो थिएटर के अंदर रिकॉर्ड किया गया है. सामने स्क्रीन पर RRR चल रही है और जूनियर NTR का एंट्री सीन है. लेकिन वीडियो में ये सीन साफ़ नहीं दिखेगा, क्योंकि फैन्स हवा में नोट उड़ाये जा रहे हैं. ये सभी नोट हैं या नहीं, ये बता पाना मुश्किल है. पर उड़ते हुए कागज़ भरपूर मात्रा में दिखेंगे. आप वो वीडियो नीचे देख सकते हैं:
rrr-junior-ntr-ss-rajamouli-ram-charan-rrr-review_250322-115115.jpeg