एक और काण्ड सुन लिया आज मैंने

in #india6 years ago

नमस्कार दोस्तों, विदेशो में नौकरी दिलाने का झांसा दे कर आज कल एजेंट लोग बेरोजगारों से बहुत पैसा ऐंठ रहे है।  अभी परसो ही मैंने आप को बताया था की मेरे कजिन का 1 लाख रुपया ले लिया और मलेशिया में जॉब दिलाने का झांसा दे कर उसको नकली टिकट और वीसा थमा दिया और अब फरार है।  ऐसे केस बहुत सुनने को मिलता है हमे एजेंट से बच कर रहना चाहिए।

Image via realtechnirman.com  

ऐसे ही एक खबर आज मैंने न्यूज़ में सुना है, 3 एजेंट पकडे गए है जो नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगो से पैसा ऐंठा करते थे।  फरीदाबाद की पुलिस ने उनको धर दबोचा है। ये लोग साले नौकरी दिलाने का बोल कर पैसा लेके भाग जाते थे अब जाके ये पुलिस के पकड़ में आये है।  

पुलिस के मुताबिक ये लोग कई लोगो से 10 लाख रुपया लेके भागे थे।  कहा था विदेश में नौकरी दिलाएंगे और अब जा के इनको पुलिस ने पकड़ा है।  और इनसे काफी पैसा भी बरामद किया है और लैपटॉप मोबाइल वगेरा सब बरामद कर लिया है इनका।  ये लोग साले कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा दे कर सब से पैसा लूटते थे।  

यार कनाडा में जॉब मिलना इतना आसान थोड़ी न है और ऐसे किसी एजेंट की मदद से कभी नहीं मिल सकता है जॉब।  अगर जॉब करना है तो खुद ही अप्लाई करे एजेंट का सहारा लेंगे तो ये सिर्फ पैसा ही लूटेंगे जॉब कोई नहीं दिलाएगा।  

Image via trulioo.com

मेरे कजिन के साथ भी ऐसा ही हुवा उसको मलेशिया में एक शॉपिंग मॉल में सेल्समेन का जॉब दिलाने का झांसा दे कर 1 लाख रुपया लेके भाग गया।  और अब तक साला फरार है इन लोगो ने पुलिस केस भी नहीं की है।  इनको बोला की पुलिस केस कर दो लेकिन अब तक इन लोगो ने पुलिस केस नहीं की है अब देखते है आगे क्या होता है।   

Sort:  

You got a 4.20% upvote from @postpromoter courtesy of @mdwakil!

Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!