Couple hindi muslim they isliye passport nahi banaya
नमस्कार दोस्तों, कैसे कैसे चूतिये भरे पड़े है हमारे देश में ये तो मैं आपको हर रोज बता ही रहा हूँ। कल भी एक चुतियापा वाल काम हुआ है हमारे देश में। एक पासपोर्ट बनाने गए हुए कपल को एक अफसर ने डाट लगा दी और बहुत अपमानित किया। बात ये है की लड़का मुस्लिम था और वो लड़की हिन्दू थी इस वजह से अफसर को गुस्सा आ गया और उसने पासपोर्ट बनाने से भी मना कर दिया।.
Image Via caravandaily.com
और लड़की से कहा तुम्हे मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करनी चाहिए थी और उन दोनों को ऑफिस में ही बहुत अपमानित किया। फिर ये भी बोल दिया की पासपोर्ट नहीं बनेगा पहले लड़के को धर्म परिवर्तन करने बोलों और उसकी मुस्लिम से हिन्दू बनने के लिए बोलो तभी उसका पासपोर्ट बनाया जाएगा और वहा पे उनकी बड़ी बेज़्ज़ती की। बताओ साला ये कोई बात हुई पढ़े लिखे लोग भी आज कल गवारो वाला काम कर रहे है।
फिर उस आदमी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी और सुषमा स्वराज को उस ट्वीट में टैग किया बाद में एक ही दिन में उस आदमी और उसकी बीवी का पासपोर्ट बन गया और जिस अफसर ने उनको अपमानित किया था उनका ट्रांसफर हो गया। मेरे ख्याल ऐसी नीची सोच वालो को तो साला जॉब से ही निकाल देना चाहिए तब ही ये सुधरेंगे।
You got a 3.08% upvote from @postpromoter courtesy of @mdwakil!
Want to promote your posts too? Check out the Steem Bot Tracker website for more info. If you would like to support the development of @postpromoter and the bot tracker please vote for @yabapmatt for witness!