दवाई से भी ज्यादा ताकतवर है ये फल, फायदे जानकर हो जायेंगे हैरान.steemCreated with Sketch.

in #india6 years ago

आप को बता दे कि 'कीवी' फल की गिनती एक पौष्टिक फलों में की जाती है। यह बाहर से दिखने में चीकू की तरह होते हैं। मानव शरीर को जिन पौष्टिक तत्वों कि आवश्यकता होती है, कीवी फल में वे सभी तत्व मौजूद होते हैं। इसीलिए कहा जाता है कि कीवी खाने के फायदे बहुत हैं।

kiwifruit-new-zealand.jpg
इसका सेवन शरीर को कई रोगों से निजात दिलाने में सहायता करता है। ऐसा माना जाता है कि विटामिन-सी से भरपूर कीवी फल को रोजाना खाने से व्यक्ति की आयु लंबी होती है।
images.jpg
खून में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को संतुलित करने में कीवी फल काफी मददगार होता है। इसके रोजाना सेवन से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा घटती है और गुड़ कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है।
इसके अलावा, कीवी के सेवन से दिल से जुड़ी कई बीमारियों में फायदा मिलता है। इस फल को डायबिटीज के रोगियों को भी सेवन करना चाहिए।
kiwi.jpg
विटामिन सी से भरपूर कीवी फल में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते है। जो कई तरह के संक्रमण से हमारी सुरक्षा करते हैं और बीमारियों से लढ़ने कि शक्ति प्रदान करते हैं।

Sort:  

@negi1995, I gave you a vote!
If you follow me, I will also follow you in return!
Enjoy some !popcorn courtesy of @nextgencrypto!

Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
http://terapanthmmbg.org/alltip.php