Blockchain technology will make the election transparent
जाहेर क्षेत्र में Blockchain का उपयोग इस साल एक नए स्तर पर पहुच गया है, जब वर्जिनिया प्राथमिक इलेक्शन में Blockchain से Internet वोटिंग को मंजूरी देने में फर्स्ट अमेरिकन राज्य बना.अलबत सरकार का इरादा तो मात्र चेक करने का था ,परन्तु इसका महत्व बहोत ज्यादा हे .
Mobile से मतदान में बहुत bad cases बनते हे परन्तु Blockchain ये बहुत महत्व का साधन है .जिस से इलेक्शन में पारदर्शकता लाने के लिए और खर्च कम करने के उपयोग कर सकते हे.Voting में Blockchain का उपयोग ओपन Source Blockchain Voting Plateform के द्वारा किया जा सकता है .
ये Open source plateform किसी की मालिकी का नहीं होता इसलिए कोई भी Agency या कंपनी उसे Use कर सकती है .
जब वर्तमान सरकार डिजिटल इंडिया के माध्यम से देशका डिजिटल Structure मजबूत करने का प्रयत्न कर रही हे ,तब Blockchain से देशमे इलेक्शन के लिए Blockchain पायलोट प्रोजेक्ट बन सकता हे .इस्सके लिए अधिकारियो को Blockchain की टेक्नोलॉजी को ध्यान से समजना पड़ेगा.