कई दौर की बातचीत से निकला डोकलाम का सुरक्षित हल: पहली बार बोला चीन

in #indian7 years ago


बीजिंग. भारत के साथ डोकलाम गतिरोध खत्म हो गया है, ये बात चीन ने भी पहली बार मान ली है। बीजिंग के एक टॉप मिलिट्री ऑफिशियल ने कहा है कि सिक्किम के डोकलाम एरिया में 73 दिनों तक चले विवाद का हल कई दौर की बातचीत के बाद निकाल लिया गया है। ये एक उदाहरण है...

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की ऑफिशियल लियू फांग ने सत्तारूढ़ CPC (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना) की चल रही कांग्रेस से अलग रविवार को यह बयान दिया। फांग ने डोकलाम गतिरोध के रेजोल्यूशन पर कहा कि ये एक उदाहरण है कि कैसे चीन की मिलिट्री दूसरे देशों के साथ डायलॉग मेकैनिज्म के जरिये मुद्दों को हल करने की कोशिश कर रही है। डोकलाम पर हमारा बहुत ही प्रैक्टिकल को-ऑपरेशन रहा।

  • बता दें कि डोकलाम एरिया में विवाद 16 जून से शुरू हुआ था। काफी दिनों तक दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने रहे। 28 अगस्त को भारत-चीन अपने सैनिकों को वहां से हटाने पर सहमत हुए थे।

चीन के सड़क बनाने से शुरू हुआ था विवाद

  • चीन डोकलाम में सड़क बना रहा था। यह घटना 16 जून को सामने आई थी। डोकलाम के पठार में ही चीन, सिक्किम और भूटान की सीमाएं मिलती हैं। भूटान और चीन इस इलाके पर दावा करते हैं। भारत भूटान का साथ देता है। भारत में यह इलाका डोकलाम और चीन में डोंगलोंग कहलाता है। भारत ने सड़क बनाने पर विरोध जताया तो चीन ने घुसपैठ कर दी थी। चीन ने भारत के दो बंकर तोड़ दिए थे।
    मिलिट्री-मिनिस्ट्रीज ने मिलकर काम किया
  • लियू फांग ने कहा, "बेशक, डोकलाम मसला अभी ठीक से हल हो गया है, मिलिट्री में मेरे कलीग्स और दूसरी मिनिस्ट्रीज ने मिलकर काम किया और कई बार हमारी बात भारतीय पक्ष से हुई। चीन-भारत सीमा विवाद का शांति से हल निकालने में इस सब का बहुत योगदान रहा।"
  • फांग ने अन्य युवा मिलिट्री ऑफिशियल्स के साथ मीडिया से बातचीत में कहा, "चीन के डिफेंस और दूसरी मिनिस्ट्रीज ने भारत के साथ समझौते के दौरान डोकलाम पर अपनी पैनी नजर बनाए रखी।" फांग ने मिलिट्री में अपने अनुभव और प्रेसिडेंट शी जिनपिंग के नेतृत्व की तारीफ की।
    हम अपने दोस्तों की संख्या बढ़ा रहे हैं
  • लियू फांग ने कहा, "चीन की मिलिट्री अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के मकसद से नए मंच बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। हम 28 ऑर्गनाइजेशन्स के साथ पहले से ही बातचीत कर रहे हैं। चीन अपने दोस्तों की संख्या बढ़ा रहा है जिसमें न सिर्फ बड़े ताकतवर देश हैं, बल्कि पड़ोसी भी शामिल हैं।"
  • फांग ने सीपीसी की कांग्रेस में 18 अक्टूबर को प्रेसिडेंट शी जिनपिंग की स्पीच का जिक्र करते हुए कहा, "मैंने 'जबरदस्त प्रोग्रेस और अचीवमेंट्स' टाइटल वाली रिपोर्ट सौंप दी है, शी का नेतृत्व बहुत इंस्पायर करने वाला है।" बता दें कि शी जिनपिंग को इस कांग्रेस में दोबारा प्रेसिडेंट चुना जाना है।