द ग्रेट खली ने ट्रेंड किया भारत की पहली महिला रेसलर
()
नमस्कार दोस्तों आज आपको पहली महिला जोकि रेसलिंग की हैं और उनको ट्रेंड किया द ग्रेट खली ने तो जानते हैं उनके बारें में विस्तार से-
डब्लू.डब्लू.ई के रिंग में लड़ने वाली कविता देवी पहली महिला है|कविता का जन्म हरियाणा के छोटे से गाँव में हुआ,जहाँ महिला एथलिट के लिए कोई सुविधाए नही होती।सशत्र सीमा बल (SSB) में कांस्टेबल के रूप की है नौकरी फिर सब इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ी उसके बाद कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट (CWE) अकैडमी में दी ग्रेट खली ने ही उन्हें प्रशिक्षण दिया। पंजाब के जालंधर में रेसलिंग प्रमोशन और ट्रेनिंग के लिए बनी यह एक अकैडमी है।कविता देवी जोकि वेटलिफ्टर और एक पॉवरलिफ्टर है और भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में करती है|दक्षिण एशियाई खेलो में 2016 में 75 किलो की केटेगरी में उन्होंने गोल्ड मैडल जीता था।कविता देवी ने 24 फरवरी 2016 को स्कूल ऑफ़ दी ग्रेट खली की स्कूल कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट में प्रवेश लिया और प्रोफेशनल फाइटर की तरह लड़ने लगी।लाइव इवेंट में उन्होंने 11 जून 2016 को CWE रिंग में डेब्यू किया, जहाँ वह अपने रिंग नाम कविता से लड़ने लगी और उन्होंने बी.बी. बुल बुल का “ओपन चैलेंज” भी स्वीकारा।25 जून को लाइव इवेंट के दौरान उन्होंने अपने नये नाम हार्ड के.डी. से प्रोफेशनल रेसलिंग में प्रवेश किया और साहिल सांगवान के साथ उन्होंने टीम बना ली और CWE के पहले टैग टीम मैच में उनका प्रयास असफल रहा।9 जुलाई को नये लाइव इवेंट के दौरान हार्ड के.डी. और साहिल सांगवान ने बीबी बुल और सुपर खालसा का सामना किया, लेकिन बीच में ही जब शेंकी सिंह ने प्रवेश कर साहिल सांगवान पर आक्रमण किया तो लड़ाई का कोई परिणाम घोषित नही किया गया।
3 सितम्बर 2016 को नये लाइव इवेंट के दौरान हार्ड के.डी ने डेब्यूटंट रीता को पराजीत किया।भारत के पानीपत में15 नवम्बर को उन्होंने केटी फोर्ब्स के साथ जेमी ली और सैन्टाना गर्रेट को पराजीत करने के लिए टीम बना ली|22 अप्रैल 2017 को नये लाइव इवेंट के दौरान हार्ड के.डी. ने नीरज का सामना किया और दी जालंधर किक से उसे पराजित करने में सफल रही।
25 से 29 अप्रैल 2017 के बीच वे अरब एमिरेट्स के दुबई में पहले टेस्ट का प्रदर्शन करने जा रहे है, तब उन्होंने इस बात की भी घोषणा की के हार्ड के.डी. CWE के सात चैंपियन के साथ इस रिंग का हिस्सा होंगी।