Jका पहला सोमवार, ये हैं इस सप्ताह के व्रत-त्यौहार.

in #life6 years ago

()
सावन के महीने का समापन रक्षाबंधन के त्योहार के साथ होगा, जो कि 26 अगस्त को है.

साल 2018 के सावन महीने की उदया तिथि 28 जुलाई को थी इसलिए इसकी शुरुआत ही तभी से हुई. इस बार सावन के महीने में 19 साल बाद एक संयोग बना है. ये महीना 28 या 29 नहीं, पूरे 30 दिनों तक चलेगा. ऐसा अधिकमास पड़ने के कारण हुआ है.सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को है. इस महीने भगवान शिव की पूजा से बहुत ही पुण्य प्राप्त होता है. सावन के महीने का समापन रक्षाबंधन के त्योहार के साथ होगा, जो कि 26 अगस्त को है.

सोमवारदेवो के देव महादेव के इस महीने में सोमवार के व्रत का खास महत्तव है. माना जाता है इससे जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है. मान्यता है विवाहित औरतों को इस महीने में सोमवार व्रत रखने पर सौभाग्य वरदान मिलता है. इस महीने के पहले सोमवार से 16 सोमवार व्रत की शुरुआत भी की जाती है. इस महीने में मंगलवार का व्रत भगवान शिव की पत्नी देवी पार्वती के लिए किया जाता है. इसे मंगला गौरी व्रत कहा जाता है.

ये हैं सावन के व्रत समेत बाकी महत्वपूर्ण तिथियां-27 जुलाई 2018: श्रावण मास शुरू, पहला दिन28 जुलाई 2018: उदया तिथि में सावन का पहला दिन29 जुलाई 2018: सावन का पहला सोमवार व्रत30 अगस्त 2018: सावन सोमवार व्रत11 अगस्त 2018: हरियाली अमावस्या13 अगस्त 2018: सावन सोमवार व्रत और हरियाली तीज20 अगस्त 2018: सावन सोमवार व्रत26 अगस्त 2018: सावन माह का अंतिम दिनसारे सोमवार की क्या विशेषताएं-
पहला सोमवार- सावन का पहला सोमवार श्रद्धालुओं के लिए विशेष है. इस साल सावन का पहला सोमवार एक साथ दो शुभ योग लेकर आया है. श्रद्धालुओं को बाधा से मुक्ति मिलेगी.दूसरा सोमवार- सावन मास के दूसरे सोमवार का भी विशेष महत्व है. इस साल सावन मास का दूसरा सोमवार 06 अगस्त 2018 को है. इस दिन भगवान शिव की पूजा-आराधना करने वाले बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त होगा.तीसरा सोमवार- भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करने वालों के लिए सावन मास का तीसरा सोमवार उनके कठिन कार्यों का निष्पादन करने वाला होगा. सावन का तीसरा सोमवार 13 अगस्त 2018 को है. यह साधना और भक्ति के लिए सबसे उत्तम माना गया है. श्रद्धालु इस दिन भगवान शिव के मंत्रों का जाप करके मंत्र सिद्धि प्राप्त कर सकते हैं.चौथा सोमवार- सावन मास का चौथा और अंतिम सोमवार श्रद्धालुओं के आर्थिक कष्टों का निवारण करने वाला है. सावन के चौथा सोमवार का 20 अगस्त 2018 को है. इस दिन भगवान शंकर की आराधना करने से आपको शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. वहीं, कार्यक्षेत्र और जीवन के दूसरे क्षेत्रों में आने वाली बाधाओं का भी निवारण हो जाएगा.