भाकियू किसान ने पुलिस और बिजली विभाग की निकाली शवयात्रा

in #mainpuri3 years ago

Screenshot_2022-04-29-23-36-58-45_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,शवयात्रा का किया अंतिम संस्कार

यदि कार्यवाही नहीं हुई तो प्रशासन से दो दो हाथ तय - शीलेश दुबे

किशनी/मैनपुरी- थाने में तैनात महिला दरोगा द्वारा किसान से बीस हजार रुपये रिश्वत मांगने व अघोषित विद्युत कटौती का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।भाकियू किसान यूनियन ने कार्रवाई न होने पर नगर में शवयात्रा निकालकर उसका अंतिम संस्कार किया।
एक सप्ताह पूर्व भाकियू किसान पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने थाने में तैनात महिला दरोगा कल्याणी पर एक किसान से बीस हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। थानाध्यक्ष ने कार्रवाई के लिये उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया था। एक सप्ताह तक कार्रवाई न होने पर भाकियू किसान कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शवयात्रा निकाली। जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध दुबे के नेतृत्व में एक सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने रामनगर तिराहे से नगर से होकर शवयात्रा निकालकर जोरदार नारेबाजी के साथ तहसील पर समाप्त की। किसानों ने अर्थी पर रखे शव का पिंडदान भी किया। वहीं किसानों ने आरोप लगाया कि थाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद भी आरोपी महिला दरोगा को न हटाने से किसानों में आक्रोश है।बिजली विभाग मनमाने तरीके से किसानों के नलकूपों के कनेक्शन काट रहा है। बिजली की कमी के कारण खेतों में फसल सूख रही है। पूरे जिले में पूरी-पूरी रात बिजली न आने से लोग परेशान हैं। भाकियू किसान के राष्ट्रीय महासचिव शीलेश दुबे ने कहाकि आवारा जानवरों की समस्या का कोई समाधान अभी तक प्रशासन ने नहीं कराया है।भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की आत्मा मर चुकी है इसलिये वह लोग इनकी शवयात्रा निकाल रहे हैं।किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसील पर एसडीएम जयप्रकाश को ज्ञापन सौंपा।इसके बाद किसानों ने तहसील गेट पर शवयात्रा का अंतिम संस्कार किया।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को किसानों ने कार्रवाई न करने पर जिला मुख्यालय पर धरने की चेतावनी दी। इस मौके पर भाकियू किसान प्रदेश संगठन मंत्री कमलेश यादव, प्रदेश सचिव विनोद यादव, मंडल अध्यक्ष शिवाकांत दुबे, जिलाध्यक्ष अनुरूध्द दुबे, उमेश पाण्डेय, गौरव दुबे, अनूप दुबे, शिबानू पाण्डेय, लक्ष्मीकांत तिवारी, अंकित यादव, राजेश धुरंधर, नरेंद्र त्रिवेदी, अमित यादव, उर्मिला यादव, रेनू यादव, नेहा यादव, श्याम पाण्डेय, रमन यादव, बीटू यादव, कौशल शाक्य, शीलू तिवारी, प्रताप शाक्य, सुशील शाक्य सहित कई लोग मौजूद रहे।