थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को बचाने मे एक गोताखोर की मौत।
थाईलैंड: ज़िंदगी बचाने गए थे मगर खुद जिंदगी से हार गये।
थाईलैंड की गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके फुटबॉल कोच को बचाने की कोशिश में लगे एक गोताखोर की मौत हो गई है.
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक 38 साल के समन गुनन लापता समूह को ऑक्सीजन की टंकी पहुंचाने के बाद वापस आते वक़्त बेहोश हो गए थे.
उनके सहकर्मी उन्हें होश में नहीं ला सके. समन गुनन ने थाई नौसेना के पूर्व गोताखोर थे. उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी लेकिन बचाव अभियान में शामिल होने के लिए वो लौट आए थे.
थाईलैंड की गुफा में फंसा बच्चों का दल
कॉलेज में समन गुनन को पढ़ाने वाले उनके शिक्षक कैप्टन पनपोंग ने कहा, "जब फोन पर मुझे यह जानकारी मिली तो मैं सन्न रह गया. वो बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी थे. मेरे प्रिय शिष्यों में से एक. वो मरीन में ग्रेजुएट थे. उसी वक़्त मैं उनसे मिला था."
"वहीं उन्होंने गोताखोरी सीखी थी. कोर्स ख़त्म होने के बाद हमलोगों ने कुछ दिनों तक साथ काम भी किया था. उसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी."
बेहतरीन खिलाड़ी थे समनगुनन
समन गुनन एक बेहतरीन खिलाड़ी थे. साइकिल चलाना उन्हें काफी पसंद था. साल 2009 में उन्होंने साइकिलिंग चैम्पियनशिप भी जीती थी.
नौसेना में रहते हुए वो अपने साथी रुआंग सीरी के काफ़ी नजदीक आए. दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी. दोनों साथ में साहसिक यात्राओं पर साथ जाते थे.
थाईलैंड: बच्चों को बचाने में लगे गोताखोर की मौत
इस दुर्गम, भयावह गुफा से बच्चे बाहर निकलें कैसे?
जिन्होंने खोजे थाईलैंड की गुफा में गुम हुए बच्चों का दल
रुआंग सिरी बताते हैं, "वो बहुत ही खुशमिजाज इसांन थे. अपने काम को संजीदगी से करने वाले. हम लोगों ने साथ में बहुत सारी साहसिक खेल यात्राएं की थी. उन्हें दूसरों की मदद करना अच्छा लगता था. जो भी काम उन्हें दिया जाता था, वो बहुत ही तल्लीन होकर उसे करते थ
समन गुनन की मौत पर थाईलैंड के लोगों ने संवेदना प्रकट की है. सोशल मीडिया पर भी उनके लिए संदेश लिखे गए हैं.
वेबसाइट द सन के मुताबिक थाईलैंड के राजा ने समन गुनन को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की घोषणा की है.
कितना मुश्किल है गुफा से बच्चों को निकालना
समन गुनन की मौत ने इस अभियान के ख़तरों को भी उजागर कर दिया है. घुप्प अंधेरा, पानी से भरी गुफा, तंग-संकरा रास्ता और भूस्खलन की आशंका इसे और खतरनाक बनाती है.
गुफा में बच्चे 23 जून से फँसे हैं और सोमवार को इनके सुरक्षित होने की ख़बर आई. ऊपर के ग्राफिक्स से आप समझ सकते हैं कि बच्चों को गुफा से निकालना कितना मुश्किल है।
Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
https://www.bbc.com/hindi/international-44740322
Congratulations @makemoneyguru! You have completed the following achievement on Steemit and have been rewarded with new badge(s) :
Award for the number of upvotes
Click on the badge to view your Board of Honor.
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word
STOP
Do not miss the last post from @steemitboard:
SteemitBoard World Cup Contest - Russia vs Croatia
Participate in the SteemitBoard World Cup Contest!
Collect World Cup badges and win free SBD
Support the Gold Sponsors of the contest: @good-karma and @lukestokes