Rainy Season In India ....

in #mgsc7 years ago (edited)

index.jpg

हेलो दोस्तों ....

जब धूप भी निकली हो और बारिश भी हो रही हो तो उत्तर भारत मे ये कहा जाता है कि सियार की शादी हो रही है । जब दिल्ली में जॉब कर रहा था उस दौरान ऐसी ही धूप में बारिश पर एक तमिलनाडु के दोस्त ने मजाकिया अंदाज में कहा कि "In our state people say it is marriage of fox". मैंने कहा कि हमारे गांव में भी तो यही कहते हैं -सियार की शादी । यानि पूरे हिंदुस्तान में लगभग एक सी परम्परा लोकरीति व्याप्त रही है भले ही भाषाएं अलग -अलग रही हों । फिलहाल विज्ञान के नजरिए से हट कर लोक कथाओं में चर्चित "सियार की शादी " का मजा जब भी मौका मिले जरूर लीजिए...