क्या आप जानते हैं? Whatsapp इस तरह से पैसे कमाता है !
Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला टेक्स्ट मैसेजिंग एप है इसी भारत में 20 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने साल 2014 में 19 बिलियन डॉलर देकर खरीदा था।
साल 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने Whatsapp की शुरुअात की थी। ये दोनों पहले Yahoo में काम करते थे। ऐप को बनाने के पीछे का मकसद महंगे SMS सर्विसेज को टक्कर देने का था। ऐप को लोगों ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसमें कई बड़े सुधार और बदलाव किए गए।Whatsapp शुरुआत में एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन देता था।
Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला टेक्स्ट मैसेजिंग एप है इसी भारत में 20 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने साल 2014 में 19 बिलियन डॉलर देकर खरीदा था।
साल 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने Whatsapp की शुरुअात की थी। ये दोनों पहले Yahoo में काम करते थे। ऐप को बनाने के पीछे का मकसद महंगे SMS सर्विसेज को टक्कर देने का था। ऐप को लोगों ने इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसमें कई बड़े सुधार और बदलाव किए गए।Whatsapp शुरुआत में एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन देता था।
इसके बाद यूजर्स को इसका इस्तेमाल करने के लिए हर साल करीब 1 डॉलर देने होते थे। लेकिन साल 2016 के जनवरी महीने में Facebook ने Whatsapp पर दिए जाने वाली किसी भी राशि को खत्म कर दिया। यानी अब यूजर Whatsapp को फ्री में इस्तेमाल कर सकते थे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 के फरवरी महीने तक Whatsapp के 1.5 बिलियन से भी अधिक यूजर थे। वहीं दूसरी रिपोर्ट के मपताबिक Whatsapp पर हर रोज औसतन 60 अरब मैसेज भेजे जाते हैं। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Whatsapp का कुल राजस्व 5 बिलियन डॉलर है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 तक इसका राजस्व प्रति यूजर औसत 4 डॉलर हो जाएगा। अब अपने बिजनेस ऐप और बैकों से इसकी कनेक्टिविटी के माध्यम से पैसे कमाने की सोच रहा है।
Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
https://www.jagran.com/technology/review-know-how-whatsapp-earn-money-without-taking-any-charge-18417905.html