Good news पेट्रोल डीजल पर अगर (GST) लगता है तो पेट्रोल 1 लीटर की कीमत ₹50 आस-पास हो जाएगी

in #news7 years ago

petrol_505_072615121051_052218054127.jpg
Image source

नमस्कार दोस्तों फिर से आप सभी का खूब खूब स्वागत है दोस्तो आज हम बात करेंगे पेट्रोल और डीजल के बारे में जानेंगे जीएसटी पेट्रोल और डीजल पर क्यों नहीं लग रही तो चलिए स्टार्ट करते हैं।

महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश के पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए सहमत हो गया है पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सबसे पहले पेट्रोल डीजल की कीमत कम करने के लिए इस पर जीएसटी लगाने की मांग की थी इसके बाद आप भी इस विकल्प पर तैयार हो गया है हालांकि इसके लिए सभी राज्यों की सहमति की जरूरत है।

images-36.jpg
Image source

नई दुनिया से बातचीत में वित्त एवं वाणिज्य मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि जीएसटी काउंसिल में यदि पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का प्रस्ताव होता है तो हम तैयार हैं लेकिन जीएसटी काउंसिल को ही यह काम करना है राज्य अपनी सहमति दे सकता है गौरतलब यह है कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल डीजल के दामों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है इससे पूरे देश में पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की बहस चल रही है।

सरकार के राजस्व पर आएगा संकट पेट्रोल डीजल पर जीएसटी लगाने में सबसे बड़ी बाधा सरकार के राज्य में आने वाली है कमी है अधिकारी के मुताबिक यदि पेट्रोल डीजल पर जीएसटी लगता है तो केंद्र और राज्य सरकार के राज्य में आती है कमी आ जाएगी इसका हल हो जाए बिना पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना मुश्किल है।

images-44.jpg
Image source

पेट्रोल के भाव ₹45 टेक्स पेट्रोल केंद्र सरकार और ₹19 एक्साइज ड्यूटी लेती है राज्य सरकार तीन तरह के टैक्स वसूलती है 28% टैबलेट एवं प्रतिषेध और ₹4 प्रति मेडिकल टेस्ट लगभग ₹50 है प्रतिनिधि इस तरह दोनों सरकार 41 रूपया पेट्रोल पर टैक्स वसूलती है।

यदि जीएसटी लागू कर दे तो पेट्रोल डीजल को यदि जीएसटी के दायरे में आए तो इंजन की कीमत में भारी कटौती हो सकती है जीएसटी की अधिकतम दर 28% थी पेट्रोल डीजल पर 28% टैक्स लगाया जाए तो पेट्रोल डीजल की कीमत ₹50 के आसपास आ जाएगी।

सरकार के वादों और आश्वासनों के बीच आम लोगों पर बढ़ती महंगाई की मार जारी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज 12वें दिन रिकॉर्ड इजाफा हुआ. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 80 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है. वहीं डीजल की कीमत भी 70 के पार पहुंच चुका है. वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर कहा है कि हम दाम कम करने के कदमों पर विचार कर रहे हैं.

@stelaa vot please.

तो दोस्तों कैसा लगा आज यह आर्टिकल आशा करूंगा कि आप सब को अच्छा ही लगा होगा दोस्तों अच्छा लगा हो तो प्लीज मुझे वोट दे फोलो करें ताके मुझे आरटीकल लिखने में आसानी मिले और मुझे हौसला मिले यही मेरी आप सभी से गुजारिश है प्लीज मुझे वोट दें दोस्तों तो फिर मिलेंगे अगले आर्टिकल में एक रोमांचक खबर के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

@stelaa follow me and vot thank you.

SOURCE
ABPNEWS.ABPLIVE.IN