बदायूँ में , पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज

in #niyazi2 years ago

बदायूँ - बाइक चोरी के शक में पकड़ कर लाए गए युवक को एक महीना पहले थर्ड डिग्री दिए जाने और अमानवीयता के मामले में तत्कालीन चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मियों व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।सभी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।गंभीर रूप से घायल युवक का निजी चिकित्सक के यहां इलाज किया जा रहा है।

Screenshot_20220604_182210.jpg

वीओ - मामला बदायूँ जिले के ककराला पुलिस चौकी का है कस्बे के वार्ड संख्या 12 के रहने वाले यूनिस अली के पुत्र रिहान को 2 मई को उस समय गिरफ्तार कर लाया गया था जब वह मजदूरी के पैसे लेकर वापस आ रहा था उस पर बाइक चोरी का आरोप था पुलिस चौकी के अंदर तत्कालीन चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह सिपाही नरेंद्र शेखर जावला सोनू और विपिन के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई परिजनों का आरोप है क्यों उसके करंट भी लगाए गए और उसके गुप्तांग में डंडा भी डाला गया परिजन उसका इलाज निजी चिकित्सक क्या कर आते रहे और उसकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती चली गई बीते बुधवार को जब उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई तो परिजनों ने इस मामले की शिकायत आला अधिकारियों से कर दी आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने रेहान को छोड़ने के बदले में ₹5000 रिश्वत भी ली।

वीओ - मामला संज्ञान में आने के बाद बदायूं जिले के एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने मामले की जांच दातागंज सीओ प्रेम कुमार थापा को सौंपी जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि सभी दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं इसके अलावा अन्य कार्यवाही की भी तैयारी की जा रही है।

वाइट - प्रवीण सिंह चौहान,एसपी सिटी बदायूँ

वाइट - मन्नत,पीड़ित की भाभी