बदायूँ के जिला अस्पताल से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है

in #niyazi3 years ago

बदायूँ के जिला अस्पताल से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है अस्पताल की मोर्चरी में रखे हुए मुर्दे की आंखे गायब हो गई। परिजनों ने जब सुबह जाकर मोर्चरी में सब को देखा तो दोनों आंखें गायब थी। इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है और इस मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की है ।सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी बदायूं ने इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

वीओ- मामला बदायूँ जिला अस्पताल की मोर्चरी से जुड़ा हुआ है कल जिला जेल में बंद अलीगढ़ जनपद के थानां अतरौली के रहने वाले चार साल के सजायाफ्ता कैदी भोलू ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी।परिजनों के न पहुचने से पंचायत नामा की कार्यवाही नही हो सकी थी इसलिए पोस्टमार्टम अगले दिन होना था।इसलिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया।सुबह जब परिजन मोर्चरी पहुचे तो शव को देखने के बाद भड़क गए।शव की दोनों आंखे गायब थीं।परिजनों का आरोप है कि यहां शव को सुरक्षित रखने का कोई इंतजाम नही है और गंदगी के अंबार हैं।जब इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की तो उन्होंने जमकर बदसलूकी की और भगा दिया।

रामरतन,मृतक का मामा

वीओ - मामला बदायूँ के आला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद हड़कंप मच गया।जिला अस्पताल के सीएमएस विजय बहादुर राम ने सीएमओ के साथ मोर्चरी जाकर गहनता से पड़ताल की ।मजिस्ट्रियल जांच करने जिला राजस्व अधिकारी /एसडीएम भी पहुचे और शव मोर्चारी में लाये जाने से लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में शामिल सभी लोगो के बयान दर्ज किए।साथ ही मोर्चरी को भी देखा।
अस्पताल के सीएमएस विजय बहादुर राम ने बताया कि मुर्दे की आंखे गायब होने का मामला संज्ञान में आया है पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।कि ऐसा कैसे हुआ है जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

वाइट - विजय बहादुर राम,मुख्य

चिकित्सा अधीक्षक ,बदायूँ
एफबीओ-बीते दिन पंचनामे की कार्यवाही के लिए मोर्चरी पहुचे सदर तहसील के नायाब तहसीलदार आशीष सक्सेना से मीडिया ने बर्फ लगा कर खुला शव रखने के पीछे का कारण पूछा था और उनको सचेत भी किया था कि एसी ताबूत मौजूद है शव उसमे रखवाया जा सकता है लेकिन इस बात को गंभीरता से नही लिया गया।अगर गंभीरता दिखाई गई होती तो शव की दुर्गति नही होती।आंखे गायब होने के पीछे मानव अंगों की तस्करी का घिनौना खेल है या किसी जंगली जानबर की करतूत यह जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा।
फाइल