हापुड़ पटाखा फैक्ट्री में शाहजहांपुर के थे मजदूर

in #niyazi3 years ago

यूपी के हापुड़ जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद शाहजहांपुर जिले के भंडेरी गांव में मातम का माहौल है। क्योंकि इसी गांव के लगभग 40 मजदूर उसी पटाखा फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे थे। जो हादसे का शिकार हो गए हैं,गांव में मजदूरों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों ने बताया कि हापुड़ पहुंचे सम्बन्धियों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 13 मजदूरों की मौत की खबर आई है,बांकी मजदूरों के घायल होने की सूचना है।गांव बालों ने बताया कि हादसे में शिकार हुये 9 मजदूर एक ही परिवार के थे। गांव बालों का कहना है कि जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी गांव मे परिजनो का हाल लेने नही पहुंचा है। और न ही क्षेत्र के किसी जनप्रतिनिधि ने हाल जनने की कोशिश की है।भंडेरी गांव के निवासियों का कहना है कि लगभग 40 लोग इस गांव के उस फैक्ट्री में काम करने गए थे,मजदूरों के परिजनो ने बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति सभी मजदूरों को उस फैक्ट्री में काम कराने के लिए यह कहकर ले गया था कि वहां बच्चों के खिलौने बनाने का काम होता है।लेकिन ये नही पता था कि उस फैक्ट्री में बारूद का काम होता है।फिलहाल पूरे गांव में मातम छाया हुआ है,हादसे में शिकार हुये मजदूरों के परिजन गांव में दरबाजे पर बैठे अपनो की राह देख रहे हैं।