इन 5 कामों में से अगर आपको कोई भी काम आता है तो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता!
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक देश में कुल इंटरनेट यूजर्स की संख्या 500 मिलियन के पार पहुंच चुकी है । एक दूसरी रिपोर्ट में ओमिडया नेटवर्क ने बताया कि देश में एक इंटरनेट यूजर दिन के लगभग 200 मिनट सोशल मीडिया पर बताता है। जाहिर है कि इंटरनेट जहां कंटेंट क्रिएटर और शेयर करने से लेकर सोशल नेटवर्किंग का एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन कर सामने आया है। वही यह कमाई का जरिया भी बना है इंटरनेट आप जो गांव के लिए कैरियर का एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन कर उभरा है। जहां आप अपनी पसंद और शकील के मुताबिक काम करके नाम और पैसा दोनों कमा सकते है।
⏺️वेबिनार या ई-ट्यूशन
मौजूदा दौर में ऑनलाइन ट्यूशन की मांग तेजी से बढ़ बढ़ी है। अगर आप की दिलचस्पी टीचिंग में है। तो इस टीचिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं ऑनलाइन ट्यूशन बनने के लिए आपको अपने सब्जेक्ट में विशेषता हासिल करनी होगी। और हर हफ्ते को घंटे देने होंगे ट्यूशन विस्टा, ई-ट्यूशन, स्मार्ट थिंकिंग और ट्यूशन डॉट कॉम डॉट कॉम कुछ ऐसी वेबसाइट है।
जिनके आप जुड़ सकते हैं एक बार अच्छे कोच की छवि वना लेने के बाद आप नेट पर संचालित होने वाली वेबिनार्स या सेमिनार भी कांडक्ट कर सकते हैं। कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स का हिस्सा बनने के लिए हमेशा तैयार रहते है।
⏺️प्रमोटर या रीसेलर
यदि आप मार्केटिंग और सेलिंग की कला में एक्सपर्ट है। तो प्रमोटर या रीसेलर के तौर पर आप ऑनलाइन बेहतर कमाई कर सकते हैं । बहुत सी कंपनियां प्रमोटर या रीसेलर को अपनी वेबसाइट या ईबे जैसे एवेन्यूज पर प्रोडक्ट को प्रमोट करने या बेचने के लिए कमीशन देती है। यहां यह जरूरी नहीं है कि प्रोडक्ट आपका हो आपको बस कंपनी के साथ एफिलिएटेड प्रोग्राम के साइन अप करना होगा। और अपने रेफरल लिंक के तहत उसे बेचना शुरु करना होगा। कमीशन जंक्शन और क्लिक बैंक ऐसी फर्म्स है।
जो आपको प्रॉडक्टस का एक बड़ा पुल उपलब्ध कराती है इनसे जुड़कर आप ऑनलाइन रीसेलिंग की शुरुआत कर सकते हैं।
⏺️सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर
अगर आप प्रोग्रामिंग में माहिर है। और कस्टमर सैटिरफैक्शन सुनिश्चित करना जानते हैं । तो फीलांसिग एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है । ऐसी कई फीलांसिंग और प्रोजेक्ट-ओरिएंटेड वेबसाइट है।
जो कंपनियों को प्रोजेक्टस को डिस्क्राइब करने में मदद करती हैं जहां फीलांसिंग और स्माल बिज़नेस बिड्रेस, आइडियाज और प्रपोजल्स सामने रखते हैं। और खरीदार उनमें से अपनी जरुरत के मुताबिक चुन लेते हैं।
इलांस जैसी वेबसाइट प्रोग्रामिंग और राइटिंग से लेकर डाटा एंट्री और डिजाइन तक कवर करती है। जबकि रेंट अ कोडर सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग पर फोकस करती है।
⏺️एडवरटाइनिंग
आपकी वेबसाइट या ब्लॉग है। तो आप ऐड के लिए स्पेस बेच सकते हैं । और इन विज्ञापनों को मिलने वाले हर क्लिक के जरिए कमाई कर सकते हैं। कमाई का स्तर आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक के लेवल पर निर्भर करता है। और उससे भी ज्यादा क्लिक्थू रेट और कॉस्ट पर क्लिक पर तय होता है। इसके लिए गूगल एंडसेंस सबसे लोकप्रिय ऑप्शन है।
इसके लिए गूगल ऐडसेंस सबसे लोकप्रिय ऑप्शन है विडवर्टाइजर, टेक्स्ट लिंक एंड्स, ब्लॉगएड्स, डायरेक्ट बैनर व आरएसएस फीड भी इसके लिए इस्तेमाल की जाती है।
⏺️गेट पेड टू प्रोग्राम
गेट पेड टू यानी जीपीटी साइट्स पर फ्री वेबसाइट, न्यूजलेर्ट्स, गेम्स खेलने और ऑनलाइन सर्वे में हिस्सा लेने के लिए भुगतान किया जाता है। ऑनलाइन आय का यह जरिया उन लोगों के के लिए सही है। जिनके पास स्किल्स नहीं है। और जो अंतिरिक्त आय कमाना चाहते हैं।
ऑनलाइन सर्वे में हिस्सा लेना बहुत ही आसान है, कुछ वैद्य और पेड सर्व साइट्स के साथ रजिस्टर करें। और सवालों के जवाब दें, यह आपको शॉपिंग से लेकर पॉलिटिक्स तक के टॉपिक से जुड़े सवाल मिलेंगे।
ऑनलाइन आय के लिए इस तरीके में आप बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन हां अपनी पॉकेट मनी जितना जरूर कमा सकते हैं । कॉन्टेक्स्ट टू विन एक विशवसनीय वेबसाइट है।
⬇️
⬇️
⬇️
⬇️
If Blogs are good, then comment and Upvote
Don't forget to follow @poojapatel
आपके बताये गये सभी रस्ते बिलकुल सही है मैं भी इस सभी रास्तो को समर्थन देता हूँ. क्योकि इस रास्तो से पैसा कमाया जा सकता है. और लोग कम भी रहे है .
मैंने सुना है कि सट्टेबाजी में वास्तव में कई रणनीतियाँ और रणनीतियाँ हैं जो आपको सफल दांव लगाने और आय बढ़ाने की अनुमति देती हैं। मैं इसके बारे में और जानना चाहूंगा। साइट https://mel-bet.in/ , जहां मैं खेलों पर दांव लगाता हूं, वहां सट्टेबाजी की बहुत अच्छी स्थिति है और मुझे परिणाम पसंद है, लेकिन मैं अभी भी इसे बढ़ाना चाहता हूं।