Just share your opinions

in #opinions6 years ago

एक दिन के घर नम्बर पर "रॉंग नम्बर" से कॉल आई..

घर की एक औरत ने कॉल रिसीव की तो सामने से किसी अनजान शख्स की आवाज़ सुनकर उसने कहा 'सॉरी रॉंग नम्बर' और कॉल डिस्कनेक्ट कर दी..

उधर कॉल करने वाले ने जब आवाज़ सुनी तो वो समझ गया कि ये नम्बर किसी लड़की
का है, अब तो कॉल करने वाला लगातार रिडाइल करता रहता है पर वो औरत कॉल रिसीव न करती।

फिर मैसेज का सिलसिला शुरू हो गया जानू बात करो न!!

मोबाइल क्यूँ रिसीव नहीं करती..??

एक बार बात कर लो यार!!
उस औरत की सास/पति/या कोई भी रिश्ते दार, बहुत मक्कार और झगड़ालू थी..

इस वाक़ये के अगले दिन जब मोबाइल की रिंग टोन बजी तो सास ने रिसीव कर लिया..

सामने से उस लड़के की आवाज़ सुनकर वो शॉक्ड रह गई,
लड़का बार बार कहता रहा कि जानू! मुझसे बात क्यूँ नहीं कर रही,

मेरी बात तो सुनो प्लीज़,
तुम्हारी आवाज़ ने मुझे पागल कर दिया है,

वगैरह वगैरह...

सास ने ख़ामोशी से सुनकर मोबाइल बंद कर दिया..
जब रात को उसका बेटा घर आया तो उसे अकेले में बुलाकर बहू पर बदचलनी और अंजान लड़के से फोन पर बात करने का इलज़ाम लगाया..
पति ने तुरन्त बीवी को बुलाकर बुरी तरह मारना शुरू कर दिया, जब वो उसे बुरी तरह पीट चुका तो माँ ने मोबाइल उसके हाथ में दिया और कहा कि इसी में नम्बर है तुम्हारी बीवी के यार का..
पति ने कॉल डिटेल्स चेक की फिर एक एक करके सारे अनरीड मैसेज पढ़े तो वो गुस्से में बौखला गया..
उसने तुरन्त बीवी को रस्सी से बाँधा और फिर से बेतहाशा पीटने लगा और उधर माँ ने लड़की के भाई को फोन किया और कहा कि हमने तुम्हारी बहन को अपने यार से मोबाइल पर बात करते और मैसेज करते हुवे पकड़ लिया है..
जिसने तुम्हारी इज़्ज़त की धज्जियां बिखेर दीं...
खबर सुनकर तुरन्त उस लड़की का भाई और उसकी माँ भी वहां पहुँच गये..
पति और सास ने ईलज़ाम लगाये और ताने मारे तो लड़की के भाई ने भी उसे बालों से पकड़कर खूब पीटा..
लड़की कसमें खाती रही, झूठे इलज़ाम के लिये चीखती चिल्लाती रही, अपनी सफाई देती रही, जाहिल और शैतान सास और पति के आगे बेबस रही...
इसके साथ पति ने वो सारे मैसेजेस उसके भाई को दिखाये जो लड़के ने लड़की को इम्प्रेस करने के लिये किये थे..सास ने मक्कार और चालाक कहकर आग पर घी डाल दिया..
लड़की के भाई को गैरत आई और उसका ग़ुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा, उसने तुरन्त पिस्तौल निकाली और लड़की के सर में चार गोलियां दाग दी और इस तरह एक "रॉंग नंबर" ने एक परिवार उजाड़ दिया..2 बच्चों को अनाथ कर दिया..
जब लड़की के दूसरे भाई को खबर हुई तो उसने अपने भाई भाभी और बहन के पति और सास के साथ उस अनजान नम्बर पर FIR दर्ज कर दी..
पुलिस महकमे ने जब मोबाइल की जांच की तो मालूम हुवा कि लड़की ने सिर्फ एक बार उस रॉंग नम्बर को रिसीव किया था, इसके बाद उस नम्बर से वो कॉल और मैसेजेस के जरिये लड़की को फंसाने के चक्कर में लगा रहा..
सारी बातें साफ़ होने के बाद जब दूसरे भाई को खबर हुई जिसने बहन को गोली मारी थी तो उसने उसी वक़्त जेल में ख़ुदकुशी कर ली औ रॉंग नम्बर मिलाने वाले लड़के को पुलिस ने पकड़कर हवालात में डाल दिया और इस तरह एक "रॉंग नम्बर" ने सिर्फ तीन दिनों में एक पाक दामन औरत को उसके 2बच्चों से पूरी ज़िन्दगी के लिये दूर कर दिया और अगले 13 दिनों के अन्दर 4 बच्चे अनाथ और 2 परिवार बर्बाद हो गये..
ज़रा सोचिये और बताइये कि कसूरवार कौन..??
1- बेगैरत रॉंग कॉल वाला..
2- मक्कार सास..
3- शक्की और जाहिल पति..
4- गैरतमंद भाई..
5- मोबाइल..

Sort:  

Hi! I am a robot. I just upvoted you! I found similar content that readers might be interested in:
https://www.facebook.com/DiniAurat.SMS/posts/835727616582228:0