चलती कार से उतरकर डांस कर रहे हैं लोग, खतरनाक ट्रेंड हुआ Viral @nitin
इंटरनेट पर एक गजब का ट्रेंड वायरल हो रहा है जिसमें लोग अपनी चलती कार ने उतरकर रोड पर डांस करने लगते हैं. सैकड़ों लोगों ने अब तक किकी डांस वीडियोज सोशल साइट पर पोस्ट किया है. यह डांस चैलेंज खासकर अमेरिका, यूरोप, इजिप्ट, जोर्डन और यूएई में वायरल हो रहा है.इसकी शुरुआत तब हुई जब रैपर ड्रेक ने 'In My Feelings' नाम का गाना शेयर किया.इसके बाद जो वायरल ट्रेंड शुरू हुआ उसने गाने को पीछे छोड़ दिया और लोग किकी डांस करने लगे.कुछ वीडियो में ऐसा भी दिखता है कि गाड़ी से उतरने के दौरान लड़कियां रोड पर गिर पड़ती हैं. लेकिन कुछ वीडियो में लड़कियां अच्छे से चलती कार के साथ गाती हुई भी दिखती हैं. अब तक ये पता नहीं चला है कि किकी असल में किसे कहा गया.लेकिन ऐसा लगता है 'इन माई फीलिंग' गाने में कनाडाई सिंगर केशिया केके चांटे का उल्लेख किकी के रूप में किया गया है.
yes crazy peoples can do any thing..
Dance is very small thing for them..
https://www.instagram.com/p/BixOV4VlrS2/?taken-by=kayy.ls