Piliya का इतना आसान ilaj hindi में नही जानते होंगे आप
Piliya Ka ilaj Hindi me: पीलिया एक ऐसी बीमारी है जिसमे इंसान के शरीर और आंखों का रंग पीला हो जाता हैं। पीलिया से बचने के लिए हम बहुत सारे इलाज करते है हम बहुत सारी दवाइयों का इस्तमाल भी करते है जो कि जरूरी भी है।
पीलिया होने का प्रमुख कारण यह है कि हमारे खून में बिलिरुबिन का ज्यादा बनना , जब हमारे शरीर में बिलीरुबिन ज्यादा बन जाता है तो ये खून में जमने लग जाता हैं और पीलिया नाम की घातक बीमारी हो जाती हैं। इस बीमारी में लीवर कमजोर हो जाता है अगर हम अपने दिनचर्या को बदल दे तो इस अवस्था से छुटकारा पाया जा सकता है जैसे-
- पानी को उबाल कर पिए या केवल आरोह का पानी पिए और संतुलित आहार का सेवन करे
- तुरंत डॉक्टर की सलाह लें और हेपेटाइटिस ए और बी का टीका लगवाए
- पीलिया से ग्रस्त व्यक्ति को पूरा आराम करना चाहिए
- नारियल का पानी पीने से 1-2 दिन में ही पीलिया से छुटकारा पाया जा सकता है https://bit.ly/2MFpinB