Digital baba and computer baba

in #rajdhurwey2 years ago

पायलट बाबा और कंप्यूटर बाबा के बाद भारत में आजकल एक और बाबा सुर्खियां बटोर रहा है. कह सकते हैं डिजिटल इंडिया (Digital India) का पहला डिजिटल बाबा. निराकार बाबा का तमगा भी बुरा नहीं है. 6 साल की जांच में सरकारी एजेंसियां भी इस बाबा का पता नहीं लगा पाई. इस बाबा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह ई-मेल के जरिये अजब-गजब संवाद करता रहा. वह भी किसी मामूली हस्ती से नहीं, बल्कि दुनिया की गिनी-चुनी ताकतवर महिला उद्यमियों में शुमार चित्रा रामकृष्णा (Chitra Ramkrishna) से. ये वही चित्रा रामकृष्णा हैं जिनका नाम भारत के सबसे बड़े फाइनेंशियल मार्केट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National stock exchange) के संस्थापक सदस्य के तौर पर जुड़ा है और अप्रैल 2013 से दिसंबर 2016 के बीच बतौर पहली महिला सीईओ और एमडी एनएसई में काम कर चुकी हैं. अब इस निराकार बाबा से चित्रा के रिश्ते क्या थे या बाबा के कहने पर चित्रा ने एनएसई में कौन-कौन सी कारगुजारियां की, ये सब एक अलग जांच का विषय है, लेकिन इस निराकार बाबा के आविष्कार का श्रेय तो चित्रा रामकृष्ण को दिया ही जाना चाहिए.