रिश्वत बुरी बला: हरियाणा में ऐसे अमीर बनना चाहता था ASI! विजिलेंस टीम ने धर लिया
Haryana News : समझ नहीं आता है कि जब काम करने के पैसे दिए जा रहे हैं तो फिर भी लोग रिश्वत क्यों मांगते हैं? क्या रिश्वत लेकर ज्यादा अमीर हो जाएंगे... बरहाल, रिश्वत बुरी बला है, इससे हाथ कुछ नहीं लगता| हां बेइज्जती जरूर हाथ लगती है और जो पास है वो भी छिन सकता है| लेकिन यह सब जानते हुए भी सरकारी सिस्टम में रिश्वत का कीड़ा मर नहीं रहा है| मामला हरियाणा से सामने आया है| जहां एक ASI को रिश्वत लेते हुए दबोचा गया है| विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई की हैमिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला हरियाणा के चरखी दादरी का है| विजिलेंस टीम ने सदर थाने में तैनात एएसआई विक्रम सिंह को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है| विजिलेंस इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी एएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। बतादें कि, हरियाणा से आयेदिन रिश्वत लेने के संबंध में कार्रवाई होती नजर आती है|