टीम इंडिया ने मनाया Dhoni का बर्थडे, बेटी जीवा ने टेबल पर चढ़कर बजाई तालियां, देखें VIRAL VIDEO

in #steem7 years ago

धोनी ने अपना ये जन्मदिन टीम इंडिया और परिवार के साथ मनाया. रात 12 बजे ही धोनी ने दो केक काटे. इस दौरान बेटी जीवा ने भी टेबल पर बैठकर पापा के लिए तालियां बजाईं

mahendra-singh-dhoni-birthday-celebration-viral-video_625x300_1530950991856.webp

कैप्टन कूल नाम से मशहूर पूर्व इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन धोनी आज 37 साल के हो गए. धोनी ने अपना ये जन्मदिन टीम इंडिया और परिवार के साथ मनाया. रात 12 बजे ही धोनी ने दो केक काटे. इस दौरान बेटी जीवा ने भी टेबल पर बैठकर पापा के लिए तालियां बजाईं. वहीं, हर बार की तरह धोनी के चेहरे पर उनकी टीम ने केक लगाया. इस सेलेब्रेशन की तस्वीरें सभी ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर भी कीं.

धोनी को बेटी जीवा ने किया विश, Video में कहा...हैपी बर्डथे पापा, आप बूढ़े हो रहे हो

इसी के साथ पत्नी साक्षी ने धोनी के लिए एक खास पोस्ट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा...हैपी बर्थडे टू यू! शब्दों में बताना मुश्किल है कि आप कितने अच्छे इंसान हैं...इन 10 सालों में मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा...और आज भी सीख रही हूं...थैंक्यू मेरा ख्याल रखने और लाइफ को बहुत ही सरल और प्रैक्टिकल तरीके से जीने के लिए...बहुत सारा प्यार और शुक्रिया मेरी लाइफ को और भी खूबसूरत बनाने के लिए!