मगरमच्छ ने किशोरी को शिकार बनाया

इटावा। चंबल नदी में दोपहर जानवरों को पानी पिलाने गई किशोरी को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया। पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की मदद से 4 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी का क्षत-विक्षत शव नदी से बरामद कर पाया। पुलिस ने शव को डॉक्टरी मुआयना के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। भरेह थाना क्षेत्र के ख्याली पुरा गांव निवासी विक्रम सिंह मल्लाह की पुत्री मुस्कान उम्र लगभग 14 वर्ष दोपहर को रोज की तरह अन्य ग्रामीण बच्चों के साथ अपने घरेलू जानवरों को लेकर गांव के निकट चंबल नदी में पानी पिलाने के लिए गई थी पानी पिलाने के दौरान नदी में घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने मुस्कान को गहरे पानी में खींच लिया मुस्कान की चीख-पुकार सुनकर निकट अन्य जानवरों को पानी पिला रहे ग्रामीण व बच्चों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया प्रत्यक्ष दर्शी ग्रामीणों ने बताया किशोरी ने मगर से बचने के लिए काफी देर तक नदी के पानी में संघर्ष किया लोगों ने शोर शराबा आदि करके बचाने का प्रयास किया लेकिन वह गहरे पानी में खींच ले गया। घटना की जानकारी गांव में दी मौके पर पहुंची पुलिस ने नौका द्वारा नदी के पानी में मल्लाहों के साथ किशोरी को शाम 4:00 बजे नदी में मृत हालत में शव बरामद कर लिया किशोरी के क्षत-विक्षत शव को पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी गोविंद हरी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी के शव को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया है घटना की सूचना सेंचुरी विभाग को दी गई है।