लिफ्ट के बहाने अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर फरार हुआ, पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की

IMG_20220504_104054.jpg

इटावा। भरथना क्षेत्र अंतर्गत बनामई गांव के पीड़ित विवेक कुमार पुत्र अमर सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 12 बजे वह बाइक से भरथना आ रहा था,रास्ते मे ग्राम पड़ियापुरा के सामने अज्ञात व्यक्ति ने हाथ देकर,जिस पर उसने बाइक रोक दी,अज्ञात व्यक्ति ने भरथना तक लिफ्ट देने व बाइक खुद चलाने की बात कही,जिस पर वह पीछे बैठ गया,भरथना आने पर फाटक वाली गली से बाइक रुकते ही जैसे ही वह उतरा तभी बाइक चला रहा अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर भाग गया। पीड़ित के अनुसार उसके पिता-माता ग्वालियर से दवा लेकर भरथना आए थे,उन्हें वहां से घर ले जाने के लिए वह बाइक से भरथना आ रहा था।घटना की सूचना पर पुलिस पीड़ित की निशानदेही पर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे आदि पडताल में जुट गई।