नालों के ऊपर अवैध कब्ज़ाधरियो पर अभियान शुरू, जल्द गिराए सभी अवैध निर्माण

IMG_20220428_234905.jpg

इटावा। बस स्टैंड रोड पर नालों पर ऊपर बने अवैध निर्माण पर चला नगर पालिका का बुलडोज़र एसडीएम सदर राजेश वर्मा की अगुवाई में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान बस स्टैंड रोड पर दुकानदारों ने नाले ऊपर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिया और नाले को पाट कर अपनी दुकानें आगे बढ़ा ली जिनको गिरा दिया गया। ईओ विनय मणि त्रिपाठी ने बताया कि नालों के ऊपर बने सभी अवैध निर्माण जल्द ही गिरा दिए जाएंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए जिन्होंने ने नालों के ऊपर अवैध निर्माण कर रखा है वो स्वतः ही गिरा ले अन्यथा प्रशासन द्वारा निर्माण ध्वस्त कर दिया जाएगा और उसका पूरा ख़र्चा कब्ज़ाधरियो से बसूल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएसी के सामने और भरथना चौराहे पर नाले के ऊपर अवैध निर्माण है जल्द ही उनको भी गिराया जाएगा।

Sort:  
Loading...