सुप्रीम कोर्ट का फैसला अब समलैंगिकता अपराध नहीं

in #story6 years ago

सुप्रीम कोर्ट से एक ऐसी खबर आ रही है जिसको सुनकर एक समुदाय तो हो सकता है नाराज हो मगर एक समुदाय ऐसा है जो बहुत ही खुश होगा जी हां जैसा कि आप जानते हो कि भारत में समय समलैंगिकता अपराध माना जाता है और इसे पसंद भी नहीं किया जाता मगर सुप्रीम कोर्ट ने यहां तक अपना फैसला सुना दिया है कि अगर आपस की रजामंदी से अगर कोई समलैंगिकता के तहत कोई रिलेशनशिप किसी के साथ भी कोई भी रखता है तो हम उसे अपराधी नहीं कह

photo source

photo source
सकते और कानून इसके ऊपर कुछ नहीं कहेगा उसे अपनी जिंदगी अपने ढंग से जीने का बिल्कुल ही अधिकार है इसी बात को लेकर जो मोदी जी से हम ना तो औरत कहते हैं ना तो मर्द ऐसे लोगों के लिए एक राहत की सांस यह फैसला सुप्रीम कोर्ट का उनके लिए साबित हुआ है और वह बेहद इस से खुश है क्योंकि कुछ ऐसे लोग भी हमारे समाज में है जो ना तो पूरी तरह मर्द है और ना ही पूरी तरह औरत इसीलिए जो बीच का तनखा है वह बहुत ही खुश है इस फैसले से क्योंकि हमारे भारत में फ्रीडम ऑफ स्पीच है तो फिर फ्रीडम ऑफ लाइफ क्यों नहीं होना चाहिए इसी के तहत सुप्रीम कोर्ट ने बहुत ही बड़ी राहत दी है मगर समाज में इस मुद्दे को लेकर बहस भी शुरू हो गई है कि आखिरकार यह सब करने की क्या जरूरत है

Sort:  

You have recieved a free upvote from minnowpond, Send 0.1 -> 10 SBD with your post url as the memo to recieve an upvote from up to 100 accounts!